Top
Begin typing your search above and press return to search.

जनता का दुख दूर करने सरकार संकल्पित

अम्बिकापुर ! छत्तीसगढ़ शासन के कृषि एवं जल संसाधन मंत्री तथा सरगुजा जिले के प्रभारी मंत्री बृजमोहन अग्रवाल लोक सुराज अभियान के तहत मेण्ड्राकला में आयोजित समाधान शिविर में शामिल हुये।

जनता का दुख दूर करने सरकार संकल्पित
X

कृषि मंत्री ने दी 2 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात
अम्बिकापुर ! छत्तीसगढ़ शासन के कृषि एवं जल संसाधन मंत्री तथा सरगुजा जिले के प्रभारी मंत्री बृजमोहन अग्रवाल लोक सुराज अभियान के तहत मेण्ड्राकला में आयोजित समाधान शिविर में शामिल हुये। इस दौरान उन्होंने कहा कि शासन लोक सुराज एवं ग्राम सुराज के माध्यम से जनता का सुख-दुख जानने स्वतरू उनके बीच पहुंचती है। अभियान के माध्यम से शासन लोगों के लिये संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं के जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन का पता लगाती है। उन्होंने बताया है कि शासन, गांव, गरीब, किसान, मजदूर, जवान सहित सभी वर्गो के कल्याण हेतु प्रतिबद्व है। शिविर में प्रवेश के दौरान श्री अग्रवाल ने सभी विभागों के स्टॉल का अवलोकन कर लोक सुराज अभियान के दौरान प्राप्त आवेदनों एवं उनके निराकरण की स्थिति की जानकारी प्राप्त की।
प्रभारी मंत्री श्री अग्रवाल ने मेण्ड्राकला कलस्टर अंतर्गत आने वाले पोड़ीखुर्द, जोगीबांध, मेण्ड्राकला, थोर, लब्जी, भिऋीकला, सुन्दरपुर, मांझापारा, परसोड़ीखुर्द एवं जगदीशपुर ग्राम पंचायतों की मुख्य समस्याओं की जानकारी प्राप्त करते हुये लोगों की मांग के अनुसार इन ग्राम पंचायतों में लगभग 2 करोड़ की लागत से बनने वाले पुल-पुलिया, सडक़, उप स्वास्थ्य केन्द्र भवन, बाजार स्थल का विकास, आंगनबाड़ी केन्द्र भवन का निर्माण, हैण्डपम्प की स्थापना एवं हैण्डपम्प में पम्प तथा पानी टैंक लगाने, विद्युतीकरण तथा ट्रॉन्सफार्मर लगाने आदि की स्वीकृति की घोषणा की। उन्होंने शिविर में हितग्राहियों को सब्जी बीज किट, स्प्रेयर, उज्ज्वला गैस कनेक्शन, ट्रायसायकल एवं रूपये कार्ड आदि का वितरण किया। श्री अग्रवाल ने मेण्ड्राकला में 10 लाख रूपये की लागत से बनने वाले उप स्वास्थ्य केन्द्र के निर्माण की स्वीकृति की घोषण की। इसी प्रकार उन्होंने ग्राम में सब्जी बाजार विकसित करने हेतु 10 लाख रूपये तथा कोरवा बस्ती में 30 मई तक विद्युतीकरण कार्य पूर्ण कराने की घोषण की। बृजमोहन अग्रवाल ने स्थानीय पटवारियों, एएनएम एवं मितानिन सहित अन्य कर्मचारियों की कार्य शैली की जानकारी प्राप्त करते हुये उनका सामाजिक अंकेक्षण भी कराया। शिविर में 10 ग्राम पंचायतों से कुल 2923 आवेदन प्राप्त हुये थे, जिनके निराकरण के बारे में अधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया। इनमें मांग से संबंधित 2840 एवं शिकायत से संबंधित 83 आवेदन शामिल हैं। इस अवसर पर जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती फुलेश्वरी सिंह, हस्तशिल्प बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष अनिल सिंह मेजर, पूर्व महापौर प्रबोध मिंज, अनुराग सिंह देव, अखिलेश सोनी तथा स्थानीय जनप्रतिनिधि, कलेक्टर भीम सिंह, पुलिस अधीक्षक आरएस नायक, वनमण्डलाधिकारी मोहम्मद शाहीद, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अनुराग पाण्डेय, अनुविभागीय राजस्व अधिकारी पुष्पेन्द्र शर्मा सहित अन्य जिला अधिकारी एवं स्थानीय ग्रामीण उपस्थित थे।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it