सितम्बर से अम्बिकापुर जुड़ेगा हवाई मार्ग से
अम्बिकापुर ! सरगुजावासियों की विमान सेवा को लेकर बहुप्रतिक्षित मांग अब पूरी हो सकेगी, बल्कि यह कहें कि पूरी हो चुकी। सितम्बर माह से दरिमा हवाई पट्टी से विमान उड़ान भरेगी।

सांसद कमलभान ने उड्डयन मंत्री शर्मा व पीएम मोदी का जताया आभार
अम्बिकापुर ! सरगुजावासियों की विमान सेवा को लेकर बहुप्रतिक्षित मांग अब पूरी हो सकेगी, बल्कि यह कहें कि पूरी हो चुकी। सितम्बर माह से दरिमा हवाई पट्टी से विमान उड़ान भरेगी। केंद्र सरकार ने सरगुजा में विमान सेवा के लिये स्वीकृति दे दी है। यह सेवा अम्बिकापुर से बिलासपुर और बिलासपुर से रायपुर तक संचालित किये जाने की अधिकारिक घोषणा भी हो चुकी है।
इसके लिये एयर उड़ीसा नामक कंपनी को अधिकृत किया गया है। सितम्बर से शुरू होने वाली विमान सेवा को लेकर सांसद कमलभान सिंह ने जानकारी देते हुये बताया कि मुख्यमंत्री की पहल पर छत्तीसगढ़ का आदिवासी एवं पिछड़ा क्षेत्र सरगुजा जल्द ही हवाई नक्शे में शामिल हो जायेगा। उन्होंने हवाई सेवा से सरगुजा को जोडने के लिये केंद्र सरकार के इस निर्णय का स्वागत करते हुये उड्डयन मंत्री महेश शर्मा एवं प्रधानमंत्री श्री मेादी का आभार जताया है। सरगुजा सांसद श्री सिंह ने जानकारी देते हुये बताया कि करार के अनुसार संभवत: एयर उड़ीसा द्वारा सितम्बर से अम्बिकापुर दरिमा हवाई पट्टी से बिलासपुर होते हुये रायपुर के लिये दैनिक हवाई सेवा प्रारंभ कर दी जायेगी। इसी प्रकार जगदलपुर से रायपुर होते हुये विशाखापट्टनम के लिये भी हवाई सुविधा मिल सकेगी। ज्ञात हो कि सरगुजावासियों के लिये यह बहुप्रतिक्षित मांग थी। लोग अभी भी सडक़ से 320 किमी और रेल मार्ग से लगभग 450 किमी का सफर कर प्रदेश की राजधानी पहुंचने में 12 से 14 घंटे समय खर्च करते हैं। स्वास्थ्यगत सेवाओं के लिये यह सुविधा सरगुजावासियों के लिये वरदान साबित होगी। इसके साथ-साथ व्यवसायी व अन्य लोगों के लिये भी अब राजधानी दूर नहीं होगी।
दिल्ली तक ट्रेन के लिए की मांग
सरगुजा सांसद ने बताया कि उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने बोलने का मौका तो उन्होंने अम्बिकापुर से दिल्ली तक एक ट्रेन चलाने की मांग की। उन्होंने कहा कि भले ही ट्रेन लाईन नई न बने, परंतु एक ट्रेन दिल्ली तक चलाई जाये, यह सरगुजावासियों की बहुप्रतिक्षित मांग है। श्री भान का कहना था कि उनकी मांग को प्रधानमंत्री ने गंभीरता से सुना और आश्वस्त भी किया कि आने वाले समय में इस मांग पर जरूर विचार करेंगे।


