राष्ट्रीय राजमार्ग चौड़ीकरण में बाधा बनी अम्बेडकर की मूर्ति को हटवाया
एनएच-24 के चौड़ीकरण के कार्य में रुकावट बन रही विजयनगर पुलिस चौकी के पास स्थित अंबेडकर की प्रतिमा को मंगलवार को हटा दिया गया

गाजियाबाद। एनएच-24 के चौड़ीकरण के कार्य में रुकावट बन रही विजयनगर पुलिस चौकी के पास स्थित अंबेडकर की प्रतिमा को मंगलवार को हटा दिया गया। इसे यहां से किसी दूसरी जगह शिफ्ट किया जाएगा। बता दें, एनएच-24 के चौड़ीकरण का काम तेजी से चल रहा है, लेकिन बीते कुछ दिन से विजयनगर पुलिस चौकी के पास अंबेडकर की प्रतिमा आने के कारण इसका काम बाधित हो रहा था।
राष्ट्रीय राजमार्ग अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएएचआई) के अधिकारी काफी समय से प्रशासन से इसे हटवाने की मांग कर रहे थे। लेकिन पुलिस बल नहीं मिलने के कारण प्रतिमा नहीं हट पा रही थी। मंगलवार को गाजियाबाद डीएम के आदेश पर पुलिस बल दिया गया। इसके बाद एसडीएम, सीओ, लेखपाल और एनएचएआई के अधिकारी अंबेडकर की प्रतिमा हटवाने के लिए मौके पर पहुंचे। अधिकारी जैसे ही प्रतिमा को हटवाने लगे तो कुछ लोग हंगामा करने लगे। यह देख पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया। प्रशासनिक अधिकारियों ने लोगों को बताया कि प्रतिमा को यहां से हटाकर दूसरी जगह शिफ्ट किया जा रहा है।
एसडीएम विवेक कुमार के मुताबिक, प्रतिमा को हटवा दिया गया है। अब कोई विरोध नहीं है। प्रतिमा हटने से हाईवे के चौड़ीकरण में कोई बाधा नहीं है।


