आंबेडकर ने दिया कांग्रेस-राकांपा संग गठबंधन का संकेत
अंबेडकर ने मीडिया से बातचीत में कहा, "नया मंच सभी वंचित समुदायों को समान अवसर प्रदान करेगा। इसमें वे लोग भी शामिल होंगे जो वर्तमान में किसी राजनीतिक दल का प्रतिनिधित्व नहीं करते हैं

पुणे। भारिपा बहुजन महासंघ (बीबीएम) के प्रमुख प्रकाश आंबेडकर ने कांग्रेस-राकांपा के साथ गठबंधन का संकेत देते हुए बुधवार को कहा कि उनकी पार्टी 2019 के लोकसभा चुनाव में और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भाजपा को पराजित करने के लिए समाज के सभी वंचित वर्गो का एक अंब्रेला संगठन बनाएंगे। उन्होंने सभी प्रगतिशील और समान विचारधारा वाली विपक्षी पार्टियों से इस संगठन के साथ जुड़ने का आग्रह किया। संविधान निर्माता बी.आर. आंबेडकर के पोते, प्रकाश आंबेडकर ने पहली बार संकेत दिया कि बीबीएम एक व्यापक मोर्चे में कांग्रेस और राकांपा से हाथ मिलाने को तैयार है, जिसमें देश के अन्य पिछड़े समूहों और अल्पसंख्यक शामिल होंगे।
उन्होंने पिछड़ी जातियों और समुदायों के साथ वाले प्रस्तावित मोर्चे के बारे में कहा कि इसमें सभी दलों का स्वागत किया जाएगा।
अंबेडकर ने मीडिया से बातचीत में कहा, "नया मंच सभी वंचित समुदायों को समान अवसर प्रदान करेगा। इसमें वे लोग भी शामिल होंगे जो वर्तमान में किसी राजनीतिक दल का प्रतिनिधित्व नहीं करते हैं। हम छोटे, पिछड़े व जातीय समुदायों व जनजातियों या अन्य समूहों को राजनीति की मुख्य धारा में लाएंगे और उनके उम्मीदवारों को आगे लाएंगे।"


