अमेरिका के प्रभारी राजदूत, सीएम केजरीवाल से कोविड महामारी से निपटने को लेकर की चर्चा
भारत में यूएस एंबेसी के चार्ज डी'अफेयर्स (प्रभारी राजदूत) डेनियल बी. स्मिथ ने शुक्रवार को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बात की

नई दिल्ली। भारत में यूएस एंबेसी के चार्ज डी'अफेयर्स (प्रभारी राजदूत) डेनियल बी. स्मिथ ने शुक्रवार को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बात की। दोनों ने कोविड महामारी से निपटने के लिए दिल्ली और अमेरिका के संयुक्त प्रयासों पर विचार-विमर्श किया। इस दौरान दोनों अपने लोगों के बेहतर स्वास्थ्य और सुरक्षा के लिए प्रार्थना की। सीएम अरविंद केजरीवाल ने डेनियल बी. स्मिथ को अच्छे स्वास्थ्य के लिए शुभकामनाएं दी।
दोनों ने इस बात पर भी विचार-विमर्श किया कि किस प्रकार से दिल्ली और अमेरिका मिलकर कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए काम कर सकते हैं। दोनों ने कहा कि, जब कोविड-19 की स्थिति समान्य हो जाएगी, तो वे दोबारा बैठक करेंगे।
दूसरी ओर देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के नए मामलों में कमी लगातार देखी जा रही है। कोरोना के संक्रमण की दर 5 प्रतिशत के नीचे आ गई है। हालांकि दिल्ली में कोरोना की वजह से होने वाली मौतें अभी भी चिंता का कारण बनी हुई हैं।
पिछले 24 घंटों के दौरान दिल्ली में कोरोना वायरस के 3009 नए मामले दर्ज किए गए हैं और संक्रमण की दर घटकर 4.76 फीसदी हो गई है। दिल्ली में कोरोना वायरस की वजह से पिछले 24 घंटों के दौरान 252 लोगों की जान गई है।


