पाकिस्तान-ईरान सीमा पर ईरानी सीमा रक्षकों के मारे जाने पर राजदूत को तलब
ईरान के विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को ईरान में पाकिस्तान के राजदूत को बीते सप्ताह पाकिस्तान-ईरान सीमा पर हमले में दस ईरानी सीमा रक्षकों के मारे जाने पर तलब किया

इस्लामाबाद| ईरान के विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को ईरान में पाकिस्तान के राजदूत को बीते सप्ताह पाकिस्तान-ईरान सीमा पर हमले में दस ईरानी सीमा रक्षकों के मारे जाने पर तलब किया। 'डॉन' की रिपोर्ट के मुताबिक, ईरानी विदेश मंत्रालय के बहराम कासमी ने पाकिस्तानी राजदूत आसिफ अली खान दुर्रानी से कहा, "दुर्भाग्य से पाकिस्तान के तरफ की ईरान की सीमा सबसे असुरक्षित है और हम उम्मीद करते हैं कि पाकिस्तान अपने पूर्व में किए गए वादे का सम्मान करेगा और इस तरह के हमले की पुनरावृत्ति नहीं होगी।"
ईरान के दस सीमा रक्षक पाकिस्तान की सीमा से लगे सिस्तान-बलूचिस्तान प्रांत में आतंकवादी हमले में मारे गए थे।
डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, ईरान ने पाकिस्तान से 'कड़े उपाय' अपनाने का आग्रह किया जिससे इस तरह की घटनाएं नहीं हों। उन्होंने कहा, "हम उम्मीद करते हैं कि पाकिस्तानी सरकार आतंकवादियों को दंडित करने और गिरफ्तार करने के लिए गंभीर कदम उठाएगी।"


