सांस्कृतिक व खेल प्रतिस्पर्धाओं का दिखा अद्भुत समन्वय
बचपन एक ऐसा पानी है जिसे जिस आकार के बर्तन में डाला जाता है, वह उसी आकार को ग्रहण कर लेता है व विद्यालय ही वह स्थान है, जहां पर बच्चों की रचनात्मकता कल्पनाशीलता और अनेक प्रतिभाओं को तराशा जाता है

ग्रेटर नोएडा। बचपन एक ऐसा पानी है जिसे जिस आकार के बर्तन में डाला जाता है, वह उसी आकार को ग्रहण कर लेता है व विद्यालय ही वह स्थान है जहां पर बच्चों की रचनात्मकता कल्पनाशीलता, आत्मविश्वास व छिपी हुई अनेक प्रतिभाओं को तराशा जाता है।
इसी के तहत जीडी. गोयनका पब्लिक स्कूल ग्रेटर नोएडा में प्रधानाचार्या डॉ. रेणू सहगल के मार्गदर्शन में कक्षा प्री. नर्सरी से लेकर कक्षा दो तक के छात्रों के लिए सांस्कृतिक एवं खेल प्रतिस्पर्धाओं का समन्वयम सांस्कृतिक एवं स्पोर्ट का आयोजन किया गया।
जिसमें एनसीआर के प्रतिष्ठित संस्थानों ने भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि साधना मलिक ने दीप प्रज्ज्वलन करके किया। तत्पश्चात विभिन्न प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने अपने कौशल का प्रदर्शन किया। नेचर इन माई हैंड प्रतियोगिता में ग्रेटर वैली स्कूल प्रथम, ब्लोमिंग लावर स्कूल द्वितीय, जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल तृतीय स्थान। टैप योर फिट में डीपीएस नोएडा प्रथम, जीडी गोयनका द्वितीय और ब्लोमिंग लावर तीसरे स्थान पर रहा।
बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट में डीपीएस नोएडा प्रथम, ग्रेटर वैली स्कूल द्वीतीय और ग्रेड इंटरनेशनल स्कूल ग्रेनो तीसरे स्थान पर रहा। नुक्कड़ नाटक में के.आर. मंगलम ग्रेनो प्रथम, डीएलएफ द्वितीय और मंथन स्कूल ग्रेनो वेस्ट तीसरे स्थान पर रहा। माई हेल्थ बास्केट गर्ल में जीडी गोयनका प्रथम, जीसस मेरी कान्वेन्ट स्कूल द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहा। लॉन टेनिस में जीडी गोयनका पब्ल्किल स्कूल प्रथम, के. आर मंगलम स्कूल ग्रेनो द्वितीय और ग्रेटरवैली स्कूल तीसरे स्थान पर रहा।


