अमरपाल ने किया आत्मसमर्पण
खोड़ा कॉलोनी में हुई भाजपा नेता गजेंद्र भाटी उर्फ गज्जी की हत्या में फरार चल रहे पूर्व विधायक अमरपाल शर्मा ने मंगलवार को आखिर सीजेएम अर्चना शर्मा की कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया

गाजियाबाद। खोड़ा कॉलोनी में हुई भाजपा नेता गजेंद्र भाटी उर्फ गज्जी की हत्या में फरार चल रहे पूर्व विधायक अमरपाल शर्मा ने मंगलवार को आखिर सीजेएम अर्चना शर्मा की कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया। पूर्व विधायक अमरपाल भाजपा नेता गजेंद्र की हत्या में नामजद हैं। पिछले दिनों एसएसपी एच.एन. सिंह ने हत्यारोपी पूर्व विधायक पर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित कर दिया था।
इनामी राशि पचास हजार रुपए करने के लिए शासन को पत्र लिखा गया है। बता दें कि संपत्तियों की कुर्की के आदेश होने के बाद भी अमरपाल के पकड़े नहीं जाने से पुलिस के लिए यह मामला सिरदर्द बन गया।
सहायक अभियोजन अधिकारी अजय मिश्रा ने बताया कि सीजेएम अर्चना शर्मा के अवकाश पर होने से अदालत में कुर्की की कार्रवाई की सुनवाई नहीं हो सकी। उन्होंने बताया था कि एसीजेएम-1 ने मामले की अगली सुनवाई के लिए मंगलवार की तिथि नीयत की थी।
कुर्की के आदेश को देखकर मंगलवार को पूर्व विधायक अमरपाल शर्मा ने अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया। गौरतलब है कि खोड़ा कॉलोनी में विगत दो सितम्बर को गजेंद्र भाटी उर्फ गज्जी की हत्या कर दी गई थी।
पुलिस इस केस में पहले ही राजू पहलवान और नरेंद्र फौजी को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। फिलहाल इस केस में आरोपी अमरपाल शर्मा फरार चल रहा था।
वहीं, पिछले दिनों हत्यारोपी पूर्व विधायक अमरपाल शर्मा पर एसएसपी ने 25 हजार रुपए का इनाम घोषित कर दिया था। इसके साथ ही आरोपी पर 50 हजार रुपए का इनाम घोषित करने के लिए शासन को पत्र लिखा गया है, जिससे पूर्व विधायक अमरपाल शर्मा की मुश्किलें निरंतर बढ़ती जा रही थीं।


