हृदयाघात अमरनाथ यात्री की माैत
जम्मू-कश्मीर में अमरनाथ यात्रा के दौरान पवित्र शिवलिंग के पास एक और यात्री की v होने से मौत हो गई है

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में अमरनाथ यात्रा के दौरान पवित्र शिवलिंग के पास एक और यात्री की v होने से मौत हो गई है।
इसके साथ ही यात्रा के दौरान अब तक मरने वालों की संख्या 48 हो गई है।
जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल एवं श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड के अध्यक्ष एन एन वोहरा ने भी तीर्थयात्रियों के घायल होने और उनकी मौत के कारणों की जानकारी के लिए इससे संबंधित घटनाओं की समीक्षा की है।
इस दौरान अमरनाथ यात्रा श्राइन बोर्ड के प्रवक्ता ने आज बताया कि श्री वोहरा ने बोर्ड के मुख्य
कार्यकारी अधिकारी उमंग नरूला के साथ बात करके अमरनाथ यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की मौत और उनके घायल होने के कारणों की समीक्षा की है।
उन्होंने कहा कि 29 जून से 16 जुलाई तक मात्र 18 में लगभग 19 यात्री स्वास्थ्य कारणों से और दुर्घटनाओं मेें 20 लोगों की मौत हो चुकी है।
दस जुलाई को अनंतनाग जिले मेें श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर अमरनाथ जा रहे श्रद्धालुओं से भरी बस पर आतंकवादियों ने हमला कर दिया था जिनमें आठ यात्रियों की मौत हो गई थी।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने बताया कि आतंकवादी हमले मेें मारे गए श्रद्धालुओं के परिजनों को सहायता राशि दी जा रही है।
श्री नरूला ने आश्वस्त किया कि सभी मृत श्रद्धालुओं के परिजनों को सहायता राशि भेजी जा रही है।
उन्होंने कहा कि चाहे जिन परिस्थितियों मेंं श्रद्धालुओं की मौत हुई हो लेकिन उनकी जिम्मेदारी श्राइन बोर्ड की है।
उन्होंने कहा कि 37 मामलों मेें बोर्ड ने श्रद्धालुओं के शव उनके घर तक पहुंचाने के लिये एक रक्षक दल एक सहयोगी और ताबूत की व्यवस्था भी की है।
श्राइन बोर्ड कल तक 14,66,975 रुपये परिवहन और 1,34,75,000 रुपये राहत राशि देने में व्यय कर चुका है।
सोलह जुलाई को राज्य सड़क परिवहन निगम की बस बनिहाल के निकट एक खाई में गिर गई जिससे उसमें सवार 16 श्रद्धालुओं की मौत होने पर श्री नरूला ने बताया कि बोर्ड के अध्यक्ष ने मृतकों को ताबूत और सहायकों के साथ अगले दिन 17 जुलाई को ही एयर इण्डिया और इण्डिगो से उनके घर भिजवा दिया गया है।
मृतकों के शव के साथ सहायक के अलावा जम्मू-कश्मीर पुलिस का एक जवान भी भेजा जा रहा है।
बिहार, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के श्रद्धालुओं के शव उनके नजदीकी हवाई अड्डों पर भेज दिया गया है जहां से उनके ताबूतों को एम्बुलेंस में उनके घर भेजा जा रहा है।
तीन श्रद्धालुओं के शवों को एम्बुलेंस द्वारा सीकर(राजस्थान), पानीपत (हरियाणा) और आर एस पुरा (जम्मू) भेजा जा चुका है।
बिहार निवासी विजय चौरसिया सिंह की पत्नी के शव को जम्मू में शवगृह में रखा गया है क्योंकि रामसू सड़क दुर्घटना में घायल मृतका के पति और पुत्र का जम्मू मेेें अभी भी इलाज चल रहा है।


