अमरनाथ हमला आतंकियों में बढ़ती धार्मिक कट्टरता को दिखाता है : माकपा
मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने मंगलवार को कहा कि अमरनाथ तीर्थयात्रियों पर हमला जम्मू एवं कश्मीर में आतंकवादियों के बीच बढ़ते धार्मिक अतिवाद को बताता है
नई दिल्ली। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने मंगलवार को कहा कि अमरनाथ तीर्थयात्रियों पर हमला जम्मू एवं कश्मीर में आतंकवादियों के बीच बढ़ते धार्मिक अतिवाद को बताता है। माकपा के एक बयान में कहा गया, "कश्मीर के लोगों ने हमेशा अमरनाथ तीर्थस्थल को उनके समन्वयात्मक विरासत के हिस्से के रूप में देखा है।"
सोमवार को हुए हमले में सात तीर्थयात्रियों के मारे जाने पर पार्टी ने कहा, "तीर्थयात्रियों पर हमला आतंकियों के बीच बढ़ते धार्मिक अतिवाद को बताता है।" पार्टी ने कहा, "इस हमले का एक उद्देश्य सांप्रदायिक विभाजन को और गहरा करना है। यह महत्वपूर्ण है कि उनका यह उकसाव सफल नहीं हो सके।"
माकपा ने कहा, "इसे इस बात को सुनिश्चित किया जा सकता है कि जम्मू एवं कश्मीर और देश के बाकी हिस्सों में शांति और साप्रदायिक सद्भाव बना रहे।" माकपा ने हमले की निंदा करते हुए मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना और घायलों के प्रति अपनी सहानुभूति प्रकट की।


