अमरिंदर सिंह नहीं जायेंगे पाकिस्तान आधारशिला समारोह में
सिंह के अनुसार पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान उनकी भावनाओं को समझेंगे

चंडीगढ़ । पंजाब में आतंकवादी हमलों पाकिस्तानी सेना के भारतीय सैनिकों को मारने की घटनाओं का हवाला देते हुए मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पाकिस्तान में बुधवार को हो रहे करतारपुर कॉरीडोर के आधारशिला समारोह में जाने से आज मना कर दिया।
सिंह ने पाकिस्तान के विदेश मंत्री मकदूम शाह महमूद कुरेशी के आमंत्रण के जवाब में कहा है कि यह ऐतिहासिक अवसर है पर वह नहीं जा सकेंगे। उन्होंने इसका कारण बताया है आये दिन जम्मू- कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर भारतीय जवानों का मारा जाना और पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी इंटर सर्विसेज इंटेलीजेंस(आईएसआई) की तरफ से पंजाब में कुटिल गतिविधियां शुरू करना।
सिंह के अनुसार पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान उनकी भावनाओं को समझेंगे। उन्होंने कहा हालांकि करतारपुर साहिब गुरद्वारे में जाना उनका सपना रहा है और उम्मीद जताई कि एक दिन उनका यह सपना पूरा होगा जब उक्त गतिविधियां (आतंकवादी हमले और जवानों का मारा जाना) रुकेंगी।
हाल में अमृतसर में हुए एक आतंकी हमले में तीन लोगों की मौत हो गई थी तथा 20 लोग घायल हो गये थे। प्रकरण में दोनों आरोपी पकड़े जा चुके हैं जिन्होंने निरंकारी समागम परिसर में हथगोला फेंका था।


