अकाली दल से माफी मांगें अमरिंदर: ढींढसा
सुखदेव सिंह ढींढसा ने कहा है कि कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह की प्रचार के दौरान गड़बड़ी तथा हिंसा की आशंका पूरी तरह निर्मूल साबित हुई है जिसके लिये उन्हें अकाली दल से माफी मांगनी चाहिये ।
चंडीगढ़। अकाली दल के महासचिव सुखदेव सिंह ढींढसा ने कहा है कि कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह की प्रचार के दौरान गड़बड़ी तथा हिंसा की आशंका पूरी तरह निर्मूल साबित हुई है जिसके लिये उन्हें अकाली दल से माफी मांगनी चाहिये ।
उन्होंने आज यहां कहा कि कैप्टन सिंह ने चुनाव प्रचार के दौरान गड़बड़ी की आशंका का भय फैलाने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी। उन्होंनें जमकर अकालियों पर हिंसा फैलाने के आरोप लगाए। चुनाव प्रचार शांतिपूर्ण तरीके से समाप्त हो गया है और अकालियों को बदनाम करने तथा लोगों में दहशत फैलाने के लिये माफी मांगनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि राज्य में अकाली भाजपा सरकार के कार्यकाल में छिटपुट घटनाओं को छोड़कर एक भी हिंसा या गड़बड़ी की घटना नहीं हुई। बठिंडा जिले में विस्फोट की घटना चुनाव आयोग के शासन में ही हुई हैं। कांग्रेस ने राज्य में कानून व्यवस्था की खराब स्थिति होने का आरोप लगाकर महीनों पहले ही राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग की थी। कैप्टन और कांग्रेस के सदस्य चुनाव आयोग से कई बार राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग कसे लेकर मिले थे ।
उन्होंने कहा कि अकाली दल ने साबित कर दिया है कि राज्य सरकार इतने दबाव के बावजूद कानून व्यवस्था लागू करने में पूरी तरह सक्षम थी, जबकि कांग्रेस हमेशा सरकार की खामियां निकालने की कोशिश करती रही।
ढींढसा ने कहा कि ऐसा लगता है कि कैप्टन सिंह किसी बड़े मानसिक रोग से ग्रस्त हैं। उन्हें मान लेना चाहिए कि वह अपने मन के भय और कल्पनाओं से लड़ रहे हैं। बिना सोचे समझे हर बात कह रहे थे। लोगों को हिंसा का डर दिखाने के लिए उन्हें लोगों से क्षमा मांगनी चाहिए।


