सीएम अमरिंदर ने पंजाब में जन्मे दवे चौहान को कनाडा में नए पद पर नियुक्ति की बधाई दी
पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने आज कनाडा की सबसे बड़ी होमिसाइड इन्वेस्टीगेशन टीम के प्रमुख के रूप में नियुक्ति पर पंजाब में जन्मे कनाडा के पुलिस अधीक्षक दवे चौहान को बधाई दी

चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने आज कनाडा की सबसे बड़ी होमिसाइड इन्वेस्टीगेशन टीम के प्रमुख के रूप में नियुक्ति पर पंजाब में जन्मे कनाडा के पुलिस अधीक्षक दवे चौहान को बधाई दी। अमरिंदर सिंह ने ट्वीट किया, "एक शानदार उपलब्धि जिसने पंजाब में हम सभी को गौरवान्वित किया है। दुनिया भर में पंजाबियों का योगदान वास्तव में अनुकरणीय है।"
चौहान कनाडा की हत्या मामलों की शीर्ष जांच एजेंसी इंटीग्रेटेड होमीसाइड इन्वेस्टीगेशन का नेतृत्व करेंगे। वह 30 साल की सेवा के बाद सेवानिवृत्त हो रही डोना रिचर्डसन की जगह लेंगे।
Congratulations to Punjab born Canadian police superintendent Dave Chauhan on his appointment as Chief of Canada’s largest homicide investigation team. A great feat which has made all of us here in Punjab proud. The contributions of Punjabis the world over are indeed exemplary. https://t.co/wvcMrZvowh
— Capt.Amarinder Singh (@capt_amarinder) July 3, 2019
चौहान ने एक बयान में कहा, "जांचकर्ताओं और सिविलियन स्टाफ की एक विशेषज्ञ टीम का नेतृत्व करने का सम्मान पाने के लिए मैं आभारी महसूस कर रहा हूं और मैं हमारे रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस (आरसीएमपी) और म्यूनिसिपल पुलिस सहयोगियों के साथ मिलकर काम करने के लिए उत्सुक हूं।"
चौहान 1985 में पंजाब के मालपुर गांव से कनाडा पहुंचे। उनका परिवार ओंटेरियो जाने से पहले कैलगरी में रहता था, जहां चौहान ने हाई स्कूल और विश्वविद्यालय की पढ़ाई की।


