हवन व केक काट कर मनाया सांसद अमर सिंह का 62वां जन्मदिन
सेक्टर-62 स्थित वीर कुंवर सिंह शोध संस्थान के सम्राट पृथ्वीराज भवन में सांसद ठा. अमर सिंह का 62वां जन्मदिन हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

नोएडा। सेक्टर-62 स्थित वीर कुंवर सिंह शोध संस्थान के सम्राट पृथ्वीराज भवन में सांसद ठा. अमर सिंह का 62वां जन्मदिन हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर पहले हवन किया गया, बाद में केक भी काटा गया। मौजूद तमाम लोगों ने उन्हें जन्मदिन की बधाई देते हुए लम्बी आयु की कामना की।
सभागार में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए श्री सिंह ने कहा कि वर्तमान हालातों को देखते हुए क्षेत्रीय समाज को एकजुट होना बहुत जरूरी हो गया है।
उन्होने कहा कि पद्मावत फिल्म को लेकर क्षेत्रीय समाज ने पूरे देश में एकजुटता का परिचय दिया है, राजपूत समाज के भय के कारण संजयलीला भंसाली ने न केवल नाम बदला बल्कि छह, सात जगह से कट भी किया गया। संस्थान के विकास के लिए उन्होंने 25 लाख रुपए देने की घोषणा की है। इस मौके पर पगड़ी बांधकर स्वागत किया गया व तलवार भेंट की गई।
जन्मदिन के मौके पर आनंद चौहान एमिटी ग्रुप, डॉ. वीएस चौहान, संथान के अध्यक्ष मानसिंह चौहान, महासचिव करतार सिंह चौहान, मदन चौहान, राकेश चौहान, रोहतास चौहान, जुगराज चौहान, सुरेन्द्र प्रधान, महेश चौहान, सुरेन्द्र सिंह, रवि प्रधान, सुखवीर प्रधान, एसपीएस राघव, विनोद चौहान, नेमपाल सिंह राघव समेत समाज के भारी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद थे।


