अलवर : स्वाइन फ्लू की निगरानी के निर्देश
राजस्थान के अलवर जिलेेेे में मौसमी बीमारियों के साथ-साथ स्वाइन फ्लू का प्रकोप बढ़ता जा रहा है और जिला प्रशासन ने ब्लॉक स्तर पर स्वाइन फ्लू की निगरानी करने के निर्देश दिए है

अलवर। राजस्थान के अलवर जिलेेेे में मौसमी बीमारियों के साथ-साथ स्वाइन फ्लू का प्रकोप बढ़ता जा रहा है और जिला प्रशासन ने ब्लॉक स्तर पर स्वाइन फ्लू की निगरानी करने के निर्देश दिए है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्याम सुंदर अग्रवाल ने बताया कि जिले में 8 महीने में 16 स्वाइन फ्लू के मरीज सामने आए हैं जिनमें से चार लोगों की मौत हो चुकी है।
हाल ही में बानसूर में एक वृद्धा की मौत हुई है। इसके अलावा जनवरी में एक और फरवरी में दो मरीजो की मौत की पुष्टि हुई है।
उन्होंने बताया कि स्वाइन फ्लू को देखते हुए पूरे जिले में स्वास्थ्य की दृष्टि से सतर्कता बरती जा रही है।
सभी ब्लॉक सीएमएचओ को निर्देशित किया गया है कि वह अपने इलाके में इस गंभीर बीमारी पर निगरानी रखें और ब्लॉक स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित किए गए हैं।
उन्होंने बताया कि प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्तर पर भी पर्याप्त मात्रा में दवाएं उपलब्ध कराई गई हैं और गांव-गांव सर्वे कराने की कार्रवाई शुरु की जा रही है।
उन्होंने कहा जैसे ही स्वाइन फ्लू की पुष्टि होती है उसी वक्त उस गांव में और घर में जाकर आसपास के लोगों को टैमीफ्लू की टैबलेट दी जाती है।
उन्होंने कहा कि मौसमी बीमारियों से निबटने के लिए सारे इंतजामात किए गए हैं तथा अलवर जिले में पर्याप्त मात्रा में दवाएं उपलब्ध हैं।
उन्होंने बताया कि गत आठ महीने में 251943 ब्लड स्लाइड ली गई है जिनमे 231 को मलेरिया,36 केस डेंगू,17 को चिकनगुनिया, 23 को स्क्रब थाइपस एवं 3554 टाईफ़ायइड के केस सामने आए।


