अलवर : पुरानी रंजिश को लेकर आपस में दो गुटों में झगडा, एक की हत्या
जस्थान में अलवर जिले के रामगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र के गुर्जरपुर में कल शाम को पुरानी रंजिश के चलते एक व्यक्ति की हत्या कर दी

अलवर। राजस्थान में अलवर जिले के रामगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र के गुर्जरपुर में कल शाम को पुरानी रंजिश के चलते एक व्यक्ति की हत्या कर दी तथा छह से अधिक घायल कर दिया।
थानाधिकारी भरत महर ने बताया कि गुर्जरपुर खुर्द गांव में खेतो पर रखवाली करने गयी एक महिला भीमवती के साथ पास ही के ग्राम मांदला खुर्द में बसे आगरी जाति के लोगों ने अभद्र व्यवहार एवं मारपीट की।
इस पर महिला के शोर मचाने पर गुर्जरपुर खुर्द के ग्रामीण लाठियों एवं पत्थरों एवं धारदार हथियार से लैस होकर पहुंच गये तथा मांदला खुर्द के प्रकाश चंद सहित अन्य पर हमला कर दिया।
झगडे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गयी। पुलिस ने ग्रामीणों की सहायता से झगडे में घायल सात लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर मांदला खुर्द निवासी बंशीराम ने उपचार के दौरान दम तोड दिया।
घटना में घायल अन्य छह लोगों का अस्पताल में उपचार चल रहा है।
पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपितों के घरों में गिरफतारी के लिए दबिशें दी।


