अलविदा 2016-अहिंसा का संदेश देने वाला भारत हुआ लगातार लहूलुहान
दुनिया को अहिंसा का संदेश देने वाला भारत गुजरते बरस में पठानकोट, उरी, पम्पोर और नगरोटा में किए गए आतंकी हमलों से लगातार लहूलुहान हुआ

अलविदा 2016, अहिंसा का संदेश देने वाला भारत हुआ लगातार लहूलुहान
DB LIVE | 1 JAN 2017 | ALVIDA 2016 | SARVAMITRA SURJAN
सर्वमित्रा सुरजन
दुनिया को अहिंसा का संदेश देने वाला भारत गुजरते बरस में पठानकोट, उरी, पम्पोर और नगरोटा में किए गए आतंकी हमलों से लगातार लहूलुहान हुआ और सीमा पार से जारी आतंकवाद का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए भारतीय सेना ने सीमापार आतंकी शिविरों पर सर्जिकल स्ट्राइक की।
हालांकि आतंकवाद अब भी थमता नजर नहीं आ रहा है।
जम्मू कश्मीर में आतंकवाद का नया चेहरा बने बुरहान वानी की मौत को नवाज शरीफ ने शहादत करार दे कर भारत के घावों पर नमक छिड़का है।
याद रहे कि आठ जुलाई को पुलिस के साथ मुठभेड़ में वानी की मौत के बाद इस साल जम्मू-कश्मीर में लंबे समय तक हिंसा, अशांति और कर्फ्यू का दौर चला।
साल 2016 की शुरूआत में ही दो जनवरी को सैनिकों के भेष में पहुंचे सशस्त्र पाकिस्तानी आतंकियों ने पंजाब के पठानकोट में वायु सेना स्टेशन पर हमला किया।
सुरक्षा बलों को वायु सेना स्टेशन से आतंकियों का सफाया करने में चार दिन लगे और उन्होंने अपने सात जवान भी खोए।
25 जून को आतंकवादियों ने जम्मू कश्मीर में श्रीनगर के पास पम्पोर में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवानों को ले जा रही एक बस को निशाना बनाया जिसमें आठ जवान शहीद हो गए।
18 सितम्बर को तड़के जम्मू कश्मीर के उरी में चार आतंकवादियों ने सेना के आधार शिविर पर हमला कर दिया। उरी हमले में 18 भारतीय जवान शहीद हो गए और 20 अन्य घायल हो गए।
उरी आतंकी हमले के 11 दिन बाद, भारत ने अपनी तरह की पहली कार्रवाई में 28 सितंबर की रात नियंत्रण रेखा के पार स्थित सात आतंकी ठिकानों पर निशाना साधकर सर्जिकल स्ट्राइक की,जिसमें सेना ने कश्मीर के पाकिस्तान के कब्जे वाले हिस्से से भारत में घुसपैठ की तैयारी कर रहे आतंकवादियों को 'भारी नुकसान’ पहुंचाया।
29 नवंबर को आतंकियों ने जम्मू के नगरोटा में सेना के शिविर पर हमला किया जिसमें सेना के सात जवान शहीद हो गये।


