सरकारी स्कूलों में होंगी एल्युमनी एसोसिएशन, छात्रों को प्रेरणा देंगे पूर्व सफल छात्र
दिल्ली के सरकारी स्कूलों से पढ़े हुए पूर्व छात्रों की जल्द ही एसोसिएशन होंगी और प्राइवेट स्कूलों की तर्ज पर इन एसोसिएशंस की बैठकें भी आयोजित की जाएंगी

नई दिल्ली। दिल्ली के सरकारी स्कूलों से पढ़े हुए पूर्व छात्रों की जल्द ही एसोसिएशन होंगी और प्राइवेट स्कूलों की तर्ज पर इन एसोसिएशंस की बैठकें भी आयोजित की जाएंगी।
दिल्ली के शिक्षा मंत्री एवं उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने यह विचार जाहिर करते हुए कहा कि इससे सरकारी स्कूलों के स्तर को बेहतर बनाया जा सकेगा और उन्हें भी प्राइवेट स्कूलों के समकक्ष लाया जा सकेगा। श्री सिसोदिया ने इस बाबत शिक्षा निदेशालय को पत्र लिखकर कहा है कि विभाग एल्युमनी एसोसिएशंस की बाबत योजना बना कर तैयार करे।
श्री सिसोदिया ने विभाग को कहा है कि शिक्षा निदेशालय विस्तृत योजना बनाए ताकि इन एल्युमनी एसोसिएशंस को तैयार कर उनकी बैठकें व आयेाजन किए जा सकें। उन्होंने कहा कि यह जरूरी है कि सरकारी स्कूलों के बच्चों को भी उनके शैक्षणिक प्रदर्शन को सुधारने के लिए प्रेरणा दी जाए, यह कार्य स्कूल के पूर्व छात्र बखूबी कर सकते हैं। क्योंकि यह एल्युमनी सफलता पूर्वक अपनी शिक्षा को पूरा कर अपनी पेशेवर जिंदगी में भी बेहतर कर रहे हैं जिससे स्कूल के बच्चों को भी प्रेरणा मिलेगी। सभी सरकारी स्कूलों के पूर्व छात्रों की एक वेबसाइट बनाने का निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि इसके बाद एल्यमुनी इस वेबसाइट पर खुद को रजिस्टर कर सकेंगे।
उन्होंने कहा कि स्कूल भी अपने पेशेवर जीवन में सफल पूर्व छात्र-छात्राओं से संपर्क करें और आमंत्रित करें ताकि वे आकर मौजूदा छात्रों का भी हौसला बढ़ाएं।
सिसोदिया ने विभाग से कहा है कि वे कार्ययोजना तैयार कर 1 अगस्त तक दें ताकि इसे अमली जामा पहनाया जा सके। एल्युमनी एसोसिएशन स्कूल के पूर्व छात्रों को एक दूसरे से जोडऩे का सशक्त माध्यम बन सकती है और इसके जरिए छात्र भविष्य की संभावनाओं को भी खोज कर आगे बढ़ सकेंगे। गौरतलब है कि दिल्ली व देश के कई निजी स्कूलों में ऐसी बैठकें व आयेाजन होते हैं जहां स्कूलों के पूर्व छात्र एक दूसरे से मिलकर भविष्य में मेल मिलाप रखते हैं।


