Begin typing your search above and press return to search.
अल्फोंस ने राज्यसभा उपचुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया
केन्द्रीय पर्यटन राज्य मंत्री के जे अलफाेंस ने आज यहां राज्यसभा उपचुनाव के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल किया

जयपुर। केंद्रीय पर्यटन राज्य मंत्री के जे अल्फोंस ने आज यहां राज्यसभा उपचुनाव के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल किया विधानसभा सचिव पृथ्वीराज को अलफोंस ने चार नामांकन पत्र सौंपे है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे तथा कई मंत्री मौजूद थे।
वेंकैया नायडू के उपराष्ट्रपति बनने से खाली हुई राज्यसभा सीट पर भाजपा केन्द्रीय आलाकमान ने राजस्थान के किसी नेता को मौका नहीं देकर अलफोंस को उम्मीदवार बनाया है।
आगामी सोलह नवम्बर को होने वाले इस चुनाव में कांग्रेस ने कोई उम्मीदवार मैदान में नहीं उतारा है। केरल में जन्में अलफोंस भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी रह चुके हैं तथा साक्षरता में उल्लेखनीय कार्य कर अपनी सामाजिक प्रतिष्ठा जमाकर पहली बार केरल में 2006 से 2011 तक विधानसभा सदस्य रहे। इसके बाद वह भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए।
Next Story


