शिक्षा के साथ विद्यार्थियों में छिपी कला को निखारने के लिए आयोजित हुआ उत्सव
विद्यार्थियों में शिक्षा के साथ भारतीय संस्कृति एवं कला से अवगत कराने के लिए रामईश संस्थान में उत्सव का आयोजन किया गया

ग्रेटर नोएडा। विद्यार्थियों में शिक्षा के साथ भारतीय संस्कृति एवं कला से अवगत कराने के लिए रामईश संस्थान में उत्सव का आयोजन किया गया, जिसमें संस्थान के सभी विभागों के छात्र छात्राओं ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान के संस्थापक डॉ. आर.सी.शर्मा ने दीप प्रज्वलित करके किया।
इस उत्सव में शामिल विभिन्न संस्थानों के छात्रों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की गई। एकल संगीत गायन, युगल गीत, एकल नृत्य, समूह नृत्य अभिनय नाटक एवं फैशन शो जैसे कार्यक्रमों ने शमा बांधा।

कार्यक्रम के अंत में खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के विजेताओ को पुरस्कृत भी किया गया। कार्यक्रम के दौरान संस्थान की प्रबंध निदेशिका प्रतिभा शर्मा इस कार्यक्रम में शामिल सभी प्रतिभागियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए धन्यवाद के साथ प्रोत्साहित किया।
इस अवसर पर सभी विभागों के प्राचार्य डा. पल्लवी मनीष लवहाले, शिखा सिंह, मनीष कुमार विश्नोई, विभागाध्यक्ष डॉ. संगीता गुप्ता, डॉ. संदीप कुमार बंसल एवं कार्यक्रम समन्वयक मो. अजहर दानिश खान, मो. नियाज आलम आदि उपस्थित रहे।


