Top
Begin typing your search above and press return to search.

ऑलराउंडर विजय शंकर के अंगूठे में चोट, भारतीय खेमा फिर सहमा

 भारतीय टीम ओपनर शिखर धवन के चोटिल होकर बाहर होने के सदमे से अभी पूरी तरह उबर भी नहीं पायी थी

ऑलराउंडर विजय शंकर के अंगूठे में चोट, भारतीय खेमा फिर सहमा
X

साउथम्पटन । भारतीय टीम ओपनर शिखर धवन के चोटिल होकर बाहर होने के सदमे से अभी पूरी तरह उबर भी नहीं पायी थी कि ऑलराउंडर विजय शंकर के पैर के अंगूठे में जसप्रीत बुमराह के यार्कर से लगी चोट ने भारतीय खेमे को दहला दिया।

शिखर अपने बाएं हाथ के अंगूठे में फ्रैक्चर के कारण विश्वकप से बाहर हो चुके हैं जबकि तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को हैमस्ट्रिंग चोट है। भुवनेश्वर अगले दो-तीन मैचों में नहीं खेल पाएंगे। बुधवार कोे भारत के ट्रेनिंग सत्र के दौरान तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की यार्कर शंकर के अंगूठे से टकराई जिसके बाद वह दर्द से कराह उठे। उन्होंने फिर ट्रेनिंग सत्र में हिस्सा नहीं लिया। भारत को अपना अगला मुकाबला 22 जून को अफगानिस्तान से खेलना है।

समझा जाता है कि शंकर के अंगूठे के दर्द में कमी आयी है। शंकर और भुवनेश्वर दोनों गुरुवार को भारतीय टीम के ट्रेनिंग सत्र में शामिल हुए लेकिन फिजियो पैट्रिक फरहार्ट के साथ काम करते रहे।

भारत के लिए शंकर के अंगूठे की चोट गहरा झटका हो सकती है। शंकर पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में खेले थे जब लोकेश राहुल को शिखर धवन की जगह ओपनिंग करने उतरना पड़ा था। कल ही शिखर को विश्वकप से बाहर किए जाने की खबर आयी थी और उसी दिन शंकर के पैर के अंगूठे में चोट लग गयी।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it