Top
Begin typing your search above and press return to search.

पूर्व और सेवारत रक्षाकर्मियों को खट्टर ने दिये बहुमंजिला फ्लैटों के आवंटन पत्र

मुख्यमन्त्री मनोहर लाल खट्टर ने योजना के तहत हरियाणा आवास बोर्ड द्वारा निर्मित बहुमंजिला फ्लैटों के आवंटन पत्र पूर्व एवं सेवारत रक्षाकर्मियों बहुमंजिला को आज यहां सौंपे

पूर्व और सेवारत रक्षाकर्मियों को खट्टर ने दिये बहुमंजिला फ्लैटों के आवंटन पत्र
X

पंचकूला। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वर्ष 2022 तक देश के हर परिवार को सस्ती आवासीय सुविधाएं उपलब्ध करवाने के विजन को आगे बढ़ाते हुए हरियाणा के मुख्यमन्त्री मनोहर लाल खट्टर ने इस योजना के तहत हरियाणा आवास बोर्ड द्वारा निर्मित बहुमंजिला फ्लैटों के आवंटन पत्र पूर्व एवं सेवारत रक्षाकर्मियों बहुमंजिला को आज यहां सौंपे।

खट्टर ने इस अवसर पर अपने सम्बोधन में कहा कि रक्षाकर्मियों ने अति समर्पण भाव से देश की सेवा की है तथा देश के हर नागरिक को इन्हें सलाम करना चाहिये। इस अवसर पर राज्य आवास मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि यह देश की पहली योजना है जहां रक्षाकर्मियों को एक ही स्थान पर फ्लैट्स की सुविधा उपलब्ध कराई गई है।

उन्होंने बताया कि आवास बोर्ड के गठन के बाद बोर्ड ने 90 हजार फ्लैटों का निर्माण किया है जिनमें 90 प्रतिशत आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लोगों के लिए निर्मित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि रक्षाकर्मियों के लिए झज्जर और फरीदाबाद में भी ऐसी योजना क्रियान्वित की जा रही है।

आवास बोर्ड के चेयरमैन जवाहर यादव ने योजना के बारे जानकारी देते हुए कहा कि रक्षाकर्मियों के लिए बोर्ड ने कुल 711 फ्लैट्स बनाने हैं। पहले चरण में 279 फ्लैटस के आज आबंटन पत्र जारी किए गए हैं।

उन्होंने बताया कि 3400 रुपये प्रति वर्ग फुट की दर से फ्लैट्स की कीमत निर्धारित की गई है और 30 महीनों के निर्धारित समय में फ्लैटस का निर्माण कर लाभार्थियों को सौंपे गए हैं।

दूसरे चरण में 432 फ्लैटस का निर्माण कार्य जारी है जिस पर 85 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत आएगी। इन मकानों में लिफ्ट, पॉवर बैकअप, 24 घंटे जलापूर्ति एवं पार्किंग की सुविधा होगी। उन्होंने कहा कि निकट भविष्य में रोहतक, गुरूग्राम, रेवाड़ी, महेंद्रगढ़ और चरखी दादरी में भी रक्षाकर्मियों के लिए आवासीय परियोजना आरम्भ की जाएगी। इसके अलावा बोर्ड के राज्य में विभिन्न स्थानों पर 285 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से 5297 मकानों का निर्माण कार्य प्रगति पर है।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it