30 दुकानों का आबंटन होगा निरस्त
निगम आयुक्त अश्वनी देवांगन ने बताया कि टाका घर व्यवसायिक परिसर में नगर निगम द्वारा 50 दुकान का निर्माण किया गया है

राजनांदगांव। आयुक्त अश्वनी देवांगन के निर्देशन पर नगर निगम राजस्व अमला द्वारा टाका घर व्यवसायिक परिसर के 30 दुकानदारों द्वारा लंबे समय से दुकान प्रीमियम राशि जमा नहीं करने पर लगातार नोटीस देने की कार्यवाही की गयी,नोटीस उपरांत भी राशि जमा नहीं किये जाने पर निगम के अधीवक्ता के माध्यम से भी दुकान निरस्त करने नोटीस दिया गया।
निगम आयुक्त अश्वनी देवांगन ने बताया कि टाका घर व्यवसायिक परिसर में नगर निगम द्वारा 50 दुकान का निर्माण किया गया है, जिसमें से 20 दुकानदारों द्वारा प्रीमियम संपूर्ण राशि जमा की गयी है शेष 30 दुकानदारों द्वारा 25 प्रतिशत प्रीमियम शेष राशि जमा नहीं किया गया है तथा दुनाक का अनुबंध निष्पादन नहीं कराया गया।
इन दुकानदारों को राशि जमा किये जाने निगम द्वारा अनेको बार लिखित व मौखिक में सूचना दी गयी थी। सूचना उपरांत भी 30 दुकानदारों द्वारा आज दिनांक तक प्रीमियम की शेष राशि जमा नहीं किया न अनुबंध निष्पादन कराया गया,जिसके कारण प्रीमियम की शेष राशि के साथ साथ विगत 3 वर्षो के किराया की भी आर्थिक क्षती हो रही है।
जिसके लिये महापौर परिषद द्वारा निर्णय लेकर उक्त दुकानदारों को 1 सप्ताह के भीतर राशि जमा करने समय भी दिया गया था, किन्तु उक्त समय के उपरांत भी उपरोक्त दुकानदारों द्वारा प्रीमियम की राशि जमा नहीं की गयी। इस लिये इन्हें निगम अधिवक्ता के माध्यम से भी दुकान निरस्त करने नोटीस दिया गया।
आयुक्त देवांगन ने कहा की आबंटित दुकानों द्वारा प्रीमियम की शेष राशि का भुगतान 7 दिवस के भीतर करने एवं जिनके द्वारा राशि जमा की जा चुकी है, उनके द्वारा अपने स्वयं के व्यय पर अनुबंध निष्पादन करने अंतिम नोटीस दिया जा रहा है।
नोटीस उपरांत भी यदि दुकानदारों द्वारा प्रीमियम राशि जमा करने व अनुबंध की कार्यवाही नहीं की जाती है, उस स्थिति में दुकान निरस्त कर राशि राजसात करने हुये पुन: नीलामी की जावेगी।


