मनरेगा कार्य में फर्जी नाम जोड़ने का आरोप
सारंगढ़ जनपद पंचायत क्षेत्रान्तर्गत ग्राम पंचायत हिर्री के ग्रामीण ने सरपंच पर ग्राम पंचायत में किए जा रहे
ग्रामीण ने एसडीएम से की शिकायत
सारंगढ़। सारंगढ़ जनपद पंचायत क्षेत्रान्तर्गत ग्राम पंचायत हिर्री के ग्रामीण ने सरपंच पर ग्राम पंचायत में किए जा रहे मनरेगा के निर्माण कार्य में फर्जी ढंग से अपना नाम जाब कार्ड में जोड़ने का आरोप लगाते हुए इसकी लिखित शिकायत एसडीएम से की है।
ग्रामीण भीष्मदेव मालाकार ने बताया की उसने कभी भी ग्राम पंचायत के निर्माण कार्यों में काम नहीं किया है तथा सरपंच द्वारा फर्जी ढंग से नाम जोड़े जाने की जानकारी जब उसे विश्वत सूत्रों से हुयी तो उसने आन लाईन नेट पर सर्च किया जिससे ग्राम पंचायत के जाब कार्ड में उसका नाम क्रं55, 57, 59, 61, 65, 66, 67 में दिखा रहा है इस फर्जीवाडे को देखते हुए उसने इसकी लिखित शिकायत एसडीएम से किया है तथा एसडीएम ने मामले में आवश्यक कार्यवाही का आश्वासन भी दिया है।
उल्लेखनीय है की ग्राम पंचायतों में उक्त फर्जीवाडे की शिकायत कोई नयी नहीं है जाब कार्ड में फर्जीवाडा, प्रधानमंत्री आवास में पैसे की मांग, निर्माण कार्यों में गोलमाल की कई शिकायते सम्बंधित अधिकारियों को पूर्व में भी हो चूकी हैं जिनमें से कुछ में जांच खानापूर्ति के रूप में हुयी हैं और कुछ पेण्डिंग हैं।


