जल्द ही होगा इलाहाबाद का नया नाम प्रयागराज : योगी
उत्तर प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के बाद से ही इलाहाबाद का नाम प्रयागराज करने की मांग को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आखिरकार शनिवार को हरी झंडी दे दी

इलाहाबाद। उत्तर प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के बाद से ही इलाहाबाद का नाम प्रयागराज करने की मांग को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आखिरकार शनिवार को हरी झंडी दे दी।
श्री योगी शनिवार को सर्किट हाउस में संवाददाताओं से कहा कि इलाहाबाद का नाम शीघ्र ही प्रयागराज घोषित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि हमारे प्राचीनतम तीर्थों में प्रयाग का नाम सर्वोपरि होता है। प्राचीन ग्रन्थों में इस धार्मिक शहर के महत्व की महिमा का वृहद वर्णन किया गया है। साधू संतों ने इसे तीर्थों के राजा “ तीर्थ राज” की संज्ञा दी है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह ऐसा तीर्थ स्थल है जहां भगवान ब्रह्मा ने बहुत बड़ा यज्ञ किया था। प्रयाग की धरती पर कुंभ 2019 को पूरी भव्यता और दिव्यता के साथ संकल्प कराने के लिए केन्द्र सरकार और प्रदेश सरकार कृतसंकल्पित है। पिछले सभी कुंभ की तुलना में इस बार का “अतुलनीय कुंभ” होगा। सरकार इसकी सफलता के लिए बिना कटौती धन उपलब्ध करा रही है।
उन्होंने कहा कि विश्व के सबसे बड़े आध्यात्मिक और सांस्कृतिक मेले में बिना आमंत्रण के ही करोडों लोगों का आगमन होता है। यह मेला अस्पृश्यता और जात-पात से ऊपर उठकर है। यहां हर प्रांत से श्रद्धालु आते हैं जिन्हें एक दूसरे की भाषा भी समझ में नहीं आती लेकिन उनका मकसद एक होता है “तीर्थराज प्रयाग में गंगा स्नान का पुण्य प्राप्त करना।


