इलाहाबाद विश्वविद्यालय में बम विस्फोट,तीन छात्र घायल
उत्तर प्रदेश में इलाहाबाद के कर्नलगंज क्षेत्र में हुये बम विस्फोट में इलाहाबाद विश्वविद्यालय के तीन छात्र घायल हो गये।

इलाहाबाद।उत्तर प्रदेश में इलाहाबाद के कर्नलगंज क्षेत्र में हुये बम विस्फोट में इलाहाबाद विश्वविद्यालय के तीन छात्र घायल हो गये।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि इलाहाबाद के कर्नलगंज क्षेत्र में लल्लाचुंगी चौराहे पर कल रात हुए बम धमाके में इलाहाबाद विश्व विद्यालय (इविवि) के ताराचंद छात्रावास में रहकर अध्ययन करने वाले रोहन भारतीय, संजय शाह और अनिल यादव घायल हो गये।
घायलों को स्वरूपरानी नेहरू (एसआरएन) अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनकी स्थिति खतरे के बाहर बताई गयी है।
उन्होंने बताया कि तीनों छात्र रात में लल्लाचुंगी सब्जी खरीदने गये थे। वहीं कुछ लोगों ने बम विस्फोट किया जिसके छर्रे से तीनों घायल हो गये।
Allahabad: Three student residents of Allahabad University's Tarachand hostel attacked by unknown men at Bank Road intersection last night, admitted to hospital. pic.twitter.com/9hyUeahpBU
— ANI UP (@ANINewsUP) February 5, 2018
उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया यह नहीं लगता कि हमलावरों ने छात्रों को अपना निशाना बनाया था, क्योंकि बम विस्फोट स्थल और छात्रों के बीच काफी अन्तर था।
उन्होंने बताया कि छात्रों का कहना है कि उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है। पुलिस ने आशंका व्यक्त किया है कि छात्रों ने अपना दबदबा कायम करने के लिए भी विस्फोट किया हो। सभी बिन्दुओं पर जांच चल रही है।


