कुंभ के सभी कार्य 30 नवम्बर तक होंगे पूरे : योगी
दुनिया का सबसे बड़ा सांस्कृतिक और आध्यात्मिक आयोजन प्रयाग की धरती पर होने जा रहा है, अतिशीघ्र इलाहाबाद को प्रयागराज के नाम से जाना जायेगा

इलाहाबाद। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि शहर में कुंभ से संबंधित सभी कार्य 30 नवंबर तक पूरे होंगे।
योगी ने आज यहां संवाददाताओं से कहा कि उनका प्रयास होगा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नवम्बर के अंतिम सप्ताह या दिसम्बर के प्रथम सप्ताह में प्रयाग आयें और कुंभ से सम्बंधित कार्यों का उद्घाटन करने के साथ ही कुंभ के शुरूआत की घोषणा करें।
उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि अतिशीघ्र इलाहाबाद को प्रयागराज के नाम से जाना जायेगा। दुनिया का सबसे बड़ा सांस्कृतिक और आध्यात्मिक आयोजन प्रयाग की धरती पर होने जा रहा है।
देश-विदेश से करोड़ो श्रद्धालु गंगा, श्यामल यमुना और पौराणिक सरस्वती के संगम में स्नान कर अपने को धन्य मानेंगे।
श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की तकलीफ नहीं हो, इसलिए प्रशासन को 30 नवम्बर तक कुंभ से संबंधित सभी कार्य पूरे करने के निर्देश दिये हैं।
उन्होंने कहा कि आध्यात्मिक और सांस्कृतिक कुंभ का संदेश स्वच्छता से होगा। कुंभ स्वच्छता के प्रतीक होंगे, कुंभ समरसता का प्रतीक बने और कुंभ भारतीय संस्कृति का प्रतीक बने।
मेले से दुनिया को स्वच्छता का संदेश भी दिया जायेगा। इसलिए मेला क्षेत्र में किसी भी प्रकार की गंदगी देखने को नहीं मिलेगी। माघ मेले में जो स्वच्छता का प्रयोग किये गये थे उसे कुंभ में व्यापक स्तर पर अपनाया जायगा।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की प्रेरणा से भव्य और दिव्य कुंभ होने जा रहा है। जिसके लिए इस बार बजट और तैयारियों में बड़ा विस्तार किया गया है।
अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर इसकी ब्रांडिंग की जा रही है।
प्रयागराज की पहचान रही भगवान वेणी माधव, भारद्वाज आश्रम, किले के अन्दर अक्षय वट, सरस्वती कूप समेत दर्शनीय स्थलों को श्रद्धालुओं के लिए दर्शन एवं पूजन के लिए व्यवस्था की जायेगी।
आने वाले श्रद्धालुओं को प्रयागराज एक नये लुक में दिखलायी पडे इसके लिए शहर को सुव्यवस्थित और सुसज्जित ढ़ंग से तैयार किया जा रहा है जो दूसरों के लिए प्रेरणादायी होगी।


