Top
Begin typing your search above and press return to search.

कांग्रेस के सभी नारे समाज को खंडित करने वाले रहे हैं : जेपी नड्डा

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अनुसूचित वर्ग के राष्ट्रीय अधिवेशन में गुरुवार को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शामिल हुए

कांग्रेस के सभी नारे समाज को खंडित करने वाले रहे हैं : जेपी नड्डा
X

आगरा। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अनुसूचित वर्ग के राष्ट्रीय अधिवेशन में गुरुवार को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाने से अनुसूचित वर्ग के लोगों को वहां बसने और चुनाव लड़ने का अधिकार दिलाने की बात कही।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने बाबा साहेब अंबेडकर का अपमान किया। जेपी नड्डा ने राजनीति में परिवारवाद पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि जम्मू से अनुच्छेद 370 हटने का मतलब, यहां भी एससी को आरक्षण का लाभ मिलेगा।

उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में पीएम मोदी ने छात्रवृत्ति बढ़ाने का काम किया। छात्रों के रहने के लिए 173 करोड़ रुपए खर्च करके हॉस्टल बनाए। प्री-कोचिंग का हर साल 20 हजार छात्र फायदा उठा रहे हैं। मुद्रा योजना का लाभ उठाने में हमारे एससी के 18 प्रतिशत भाई हैं। ये खुशी की बात है। आज 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से ऊपर उठ गए हैं।

जेपी नड्डा ने कहा कि नेहरू जी ने खुद को भारत रत्न दिया। इंदिरा गांधी ने भी खुद को भारत रत्न दे डाला। लेकिन, अंबेडकर जी को भारत रत्न नहीं दिया। जब तक हमारी सरकार नहीं आई, हमारी सरकार में ही बाबा साहेब को भारत रत्न दिया गया। कांग्रेस तो बाबा साहेब का अपमान करती रही।

उन्होंने कहा कि जब अंत का उदय होगा, तभी भारतीय समाज का विकास होगा। ये हम हमेशा से कहते आए हैं, इसी को मोदी जी ने आगे बढ़कर कहा कि सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास... तभी समाज का विकास हो रहा है। कांग्रेस के सभी नारे समाज को खंडित करने वाले रहे हैं। जबकि, भाजपा के नारे सबको साथ लेकर चलने वाले रहे हैं। सबके विकास के हैं।

जेपी नड्डा ने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में अनुसूचित जाति के हमारे भाइयों-बहनों के लिए काम किए गए ताकि वह मुख्यधारा में शामिल हो सकें। लंबे समय में मैंने देखा कि कांग्रेस ने लंबे समय तक शासन चलाया। तब, उन्होंने दलित भाइयों को कभी भी मानवता की दृष्टि से नहीं देखा। उन्होंने हमेशा वोट बैंक की राजनीति के तौर पर देखा। हमने उस वक्त भी कहा, जब हम सत्ता में नहीं थे कि जब तक आपको बराबरी की जगह नहीं देंगे, देश आगे नहीं बढ़ सकता है।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it