सरकार की सभी योजनाओं का लाभ वास्तविक लोगों को मिले : अमितेष
राजिम बस स्टैंड में राशन कार्ड वितरण समारोह का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री एवं विधायक अमितष शुक्ल ने उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा

राजिम। राजिम बस स्टैंड में राशन कार्ड वितरण समारोह का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री एवं विधायक अमितष शुक्ल ने उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने लाखों फर्जी कार्ड बनाए थे।
जब शिकायत मिली और लोगों ने आवाज उठाई तब उन फर्जी कार्डों को रद्द किया गया। फर्जी कार्डों का चावल कहां गया, इसकी जांच चल रही है। जल्द ही इसकी सच्चाई जनता के बीच सामने आएगी। शुक्ल ने अधिकारियों से कहा कि सरकार की सभी योजनाओं का लाभ वास्तविक लोगों को मिले। इस बात का ध्यान उन्हें रखना होगा।
लोगों से कहा कि किसी अधिकारी से किसी प्रकार की दिक्कत है तो उन्हें फोन से भी बेहिचक बता सकते हैं। उन्होंने कहा कि धर्म शास्त्रों में पुन्नी मेला की 100 साल पहले की धारणाएं थीं, जिसे हमने कर दिया।
इस मौके पर शुक्ल ने गरीबों को राशन कार्ड बांटे। इस अवसर पर जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष डॉ. आनंद मतावले, राम कुमार गोस्वामी, जिला कांग्रेस महामंत्री विकास तिवारी, रोशनी गोस्वामी, सुनील तिवारी, गिरीश राजानी, पद्मा दुबे, प्रीति पांडे, दुर्गा सोनी आदि मौजूद थे।


