Top
Begin typing your search above and press return to search.

राष्‍ट्रीय राजमार्गों पर सभी रेल फाटकों पर बनेंगे पुल

सरकार देश में राष्‍ट्रीय राजमार्गों पर स्थित सभी रेलवे फाटकों पर रेल ओवर ब्रिज (आरओबी) या रेल अंडर ब्रिज (आरयूबी) का निर्माण करेगी

राष्‍ट्रीय राजमार्गों पर सभी रेल फाटकों पर बनेंगे पुल
X

नई दिल्ली। सरकार देश में राष्‍ट्रीय राजमार्गों पर स्थित सभी रेलवे फाटकों पर रेल ओवर ब्रिज (आरओबी) या रेल अंडर ब्रिज (आरयूबी) का निर्माण करेगी।

सड़क परिवहन तथा राजमार्ग राज्य मंत्री मनसुख लाल मांडविया ने मंगलवार को कहा कि मंत्रालय सेतु भारतम योजना के तहत कमजोर और संकरे पुलों को बदलेगा। इसके साथ ही कुछ पुलों को चौडा और मजबूत बनाया जायेगा ताकि उन पर आवागमन सुगम हो और 2020 तक सड़क दुर्घटना में 50 प्रतिशत की कमी लाने के लक्ष्य को हासिल किया जा सके।

उन्होंने कहा कि उनके मंत्रालय तथा रेल मंत्रालय ने 10 नवम्‍बर, 2014 को एक समझौता ज्ञापन पर हस्‍ताक्षर किए थे जिसके तहत राष्‍ट्रीय राजमार्गों पर सभी लेवल क्रॉसिंग के स्‍थान पर आरओबी या आरयूबी का निर्माया किया जाएगा। इन परियोजनाओं पर 50,800 करोड़ रुपये की लगात आने का अनुमान है।

श्री मंडाविया ने कहा कि सेतु भारतम योजना के तहत कुल 174 आरओबी तथा आयूबी चिन्ह्ति किये गये हैं और इनमें से 93 आरओबी के लिए 7,121 करोड़ रूपये की स्‍वीकृति दी गई है। इसी तरह से 57 आरओबी के कार्य के लिए ठेके दिये गये हैं। उन्‍होंने कहा कि राष्‍ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण भी देश में अधिकतर राष्‍ट्रीय राजमार्ग विकास परियोजनाओं को लागू कर रहा है और राष्‍ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा 515 आरओबी तथा आरयूबी बनाये जा रहे हैं।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it