अमरिंदर सरकार के सभी वादे सत्ता में आते ही धरे रह गये: आप
आम आदमी पार्टी (आप) की पंजाब इकाई ने डीजल-पेट्रोल की रिकार्ड स्तर पर पहुंची कीमतों का जोरदार विरोध करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर हमला तेज करते हुये

चंडीगढ़। आम आदमी पार्टी (आप) की पंजाब इकाई ने डीजल-पेट्रोल की रिकार्ड स्तर पर पहुंची कीमतों का जोरदार विरोध करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर हमला तेज करते हुये केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल से इस्तीफा मांगा है।
पार्टी की प्रवक्ता प्रो. बलजिन्दर कौर ने आज यहां कहा कि महंगाई और पैट्रोलियम पदार्थों की कीमतों के खिलाफ बड़े -बड़े वायदे करने वाली भाजपा नीत गठजोड़ सरकार ने पंजाब समेत पूरे देश के लोगों को बेवकूफ़ बनाया और सत्ता में आते ही सभी वादे धरे रह गये ।
प्रो.कौर और मीत हेयर ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार ने पिछले चार सालों मेंं एक भी चुनावी वायदा नहीं निभाया। आम आदमी की कीमत पर अंबानी-अदानी जैसे कॉरपोरेट घरानों को फायदा पहुंचाया जिस कारण डीजल, पेट्रोल और पैट्रोलियम पदार्थों समेत गैस की कीमतों ने इतिहास के सभी रिकार्ड तोड़ दिए।
आप नेताओं ने कहा कि डीज़ल -पेट्रोल की कीमतों में वृद्धि के लिए श्री मोदी के साथ-साथ श्रीमती बादल भी बराबर की जिम्मेदार हैं।अकाली दल (बादल)लगातार बढ़ रही डीज़ल -पेट्रोल और रसोई गैस की कीमतों के विरुद्ध मुंह नहीं खोलती।
पार्टी प्रवक्ता ने कहा कि पार्टी 'पंजाब जोड़ो' रैलियों में लोगों को डीजल -पेट्रोल की रिकार्ड कीमत और महंगाई के विरुद्ध लामबंद करेगी और पहले दौर की रैलियों के बाद पंजाब में मोदी सरकार के विरुद्ध बड़े स्तर पर रोष प्रदर्शन करेगी।
उन्होंने अमरिन्दर सरकार से अपील की है कि प्रदेश सरकार की तरफ से पैट्रोलियम पदार्थों पर वसूले जा रहे अपने हिस्से के करों को घटा कर आम जनता को कुछ न कुछ राहत जरूर दे।


