वुहान में जरूरी सारे चिकित्सा उपकरण उपलब्ध
चीन ने कहा कि वुहान में जरूरी सारे चिकित्सा उपकरण उपलब्ध कराए गए हैं। सरकार ने कहा कि वुहान और संबंधित शहरों में सभी जरूरी चिकित्सक उपकरण उपलब्ध कराए जा चुके हैं

बीजिंग| चीन ने कहा कि वुहान में जरूरी सारे चिकित्सा उपकरण उपलब्ध कराए गए हैं। सरकार ने कहा कि वुहान और संबंधित शहरों में सभी जरूरी चिकित्सक उपकरण उपलब्ध कराए जा चुके हैं। चीन सरकार चिकित्सक संरक्षण वस्त्रों का उत्पादन पर जोर दे रही है जिससे घरेलू मांग के साथ ही इस महामारी के वैश्विक मुकाबले में योगदान दिया जाए।
उद्योग और सूचना मंत्रालय के निदेशक ल्वोचुनचेय ने कहा कि वुहान समेत हुपेइ प्रांत को 65 हजार से अधिक चिकित्सक उपकरण प्रदान किए गए।
उन्होंने कहा कि अब हर दिन हुपेइ प्रांत को 2 लाख 50 हजार संरक्षण वस्त्रों की सप्लाई की जाती है, जो दसेक दिन तक वहां की मांग से अधिक रहे। अब विश्व में कई देशों में महामारी फैल रही है और चिकित्सक सामग्री की कमी भी हुई है। चीन संरक्षण वस्त्रों का बड़ा उत्पादक है। हम घरेलू उद्यमों को विदेशी मांग पूरी करने का प्रोत्साहन देते हैं।


