Top
Begin typing your search above and press return to search.

सभी प्रत्याशी कर रहे हैं जीत के दावे

निकाय चुनाव के द्वितीय चरण के तहत गाजियाबाद में मतदान शांतिपूर्ण ढ़ग से संपन्न हो गया है

सभी प्रत्याशी कर रहे हैं जीत के दावे
X

गाजियाबाद। निकाय चुनाव के द्वितीय चरण के तहत गाजियाबाद में मतदान शांतिपूर्ण ढ़ग से संपन्न हो गया है। गाजियाबाद नगर निगम की मेयर सीट के लिए भाजपा से आशा शर्मा, कांग्रेस से डॉली शर्मा, बसपा से मुन्नी चौधरी, सपा से राशि गर्ग, आप से डा. प्रगति त्यागी, रालोद से कुसुम राघव सहित 13 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा।

लेकिन इनमें से मुख्य मुकाबला भाजपा, कांग्रेस, बसपा और सपा प्रत्याशियों के बीच ही माना जा रहा है। गाजियाबाद नगर निगम के मेयर और सौ पार्षदों का चुनाव कुल 1359145 मतदाताओं का करना था, जिसमें से 741957 पुरूष मतदाता और 617188 महिला मतदाता शामिल है। लेकिन इनमें से कुल 545286 मतदाताओं ने ही अपने मत का प्रयोग किया। जिसमें 302859 पुरूष वोटर्स और 242427 महिला वोटर्स ने लोकतंत्र के महायज्ञ में आहूति डालकर नगर निगम की सरकार चुनी।

यह तो एक दिसम्बर को ही पता चल पाएगा कि निगम के मेयर का ताज किस प्रत्याशी के सिर सजेगा। लेकिन फिलहाल आशा शर्मा, डॉली शर्मा, मुन्नी चौधरी और राशि गर्ग चारों ही अपनी-अपनी जीत सुनिश्चित मानकर चल रही है और हर हाल में जीत के दावे भी कर रही है।

ऐतिहासिक होगी भाजपा की जीत : आशा शर्मा

भाजपा की मेयर प्रत्याशी आशा शर्मा का कहना है कि मेयर चुनाव में उनकी जीत सुनिश्चित है। शर्मा का कहना है कि उनकी जीत का आकड़ा डेढ़ से दो लाख वोटों का है। आशा शर्मा का कहना है कि मेरी जीत ऐतिहासिक होगी।

साथ ही उन्होंने 80 पार्षदों के जीतने का भी दावा किया है। उनका दावा है कि नगर निगम के सभी वार्डों में उन्हें सभी जाति-धर्म और समुदाय के लोगों ने मत दिया है। केंद्र व प्रदेश में सरकार बनाने में जनता ने जो प्यार भाजपा को दिया था, वहीं प्यार एक बार फिर निकाय चुनाव में भी देखने को मिलेगा।

मेयर सीट पर रहेगा कांग्रेस का कब्जा डॉली शर्मा

कांग्रेस की महापौर प्रत्याशी डॉली शर्मा ने भी अपनी जीत के दावे किए हैं। उनका कहना है कि निकाय चुनाव से पूर्व उन्होंने गाजियाबाद नगर निगम से प्रत्येक वार्ड और क्षेत्र का दौरा कर जो सहयोग मांगा था उसके फलस्वरूप जनता ने निकाय चुनाव में उनके पक्ष में मतदान कर भरपूर प्यार दिया है। जिसके लिए वह जनता की आभारी रहेंगी।

नगर निगम क्षेत्र के प्रत्येक वार्ड में हर धर्म और जाति के लोगों ने उन्हे मतदान किया है। टीएचए के साथ-साथ शहरी क्षेत्र में भी मेरे पक्ष में अच्छा मतदान किया है। चुनाव परिणाम आने के बाद यह साफ हो जाएगा कि मेयर सीट पर इस बार कांग्रेस का कब्जा रहेगा।

मेरी जीत सुनिश्चित राशि गर्ग

समाजवादी पार्टी से मेयर प्रत्याशी राशि गर्ग का कहना है कि निकाय चुनाव में जनता ने उनके पक्ष में मतदान किया हैं। वैश्य समाज सहित समाज के सभी धर्मों व जातियों के लोगों ने आशीर्वाद देकर मेरी जीत को सुनिश्चित किया है। उनका कहना है कि निकाय चुनाव प्रचार के दौरान वह जहां भी गई जनता ने उन्हें भरपूर प्यार व सम्मान दिया। समाज के तमाम वर्गों सहित व्यापारियों और कारोबारियों ने मिलकर उन्हें चुनाव लड़ाया है। राशि गर्ग का दावा है कि नगर निगम की कुर्सी पर सपा का कब्जा होगा।

नहीं टूटेगा जाट और जाटव का समीकरण मुन्नी चौधरी

बसपा के मेयर प्रत्याशी मुन्नी चौधरी अपनी जीत सुनिश्चित मानकर चल रही है। उनका दावा है कि जाट और जाटव समाज सहित सभी वर्गों ने उन्हें चुनाव लड़ाया है। जिसके बाद उनकी जीत का आंकड़ा पचास हजार से ज्यादा जाएगा।

मुन्नी चौधरी का कहना है कि उनकी जीत के लिए एक ऐसा समीकरण बन चुका है कि किसी भी राजनीतिक दल से प्रत्याशी के लिए यह समीकरण तोड़ना आसान नहीं है। वह सभी वार्डों में जीत हासिल करेगी। निकाय चुनाव के प्रचार के दौरान जनता ने जो प्यार और सम्मान दिया था उससे साफ जाहिर है कि उनकी ही जीत होगी।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it