Top
Begin typing your search above and press return to search.

सभी 280 मंडल स्तरीय टीमें लेंगी हिस्सा : तिवारी

भाजपा को युवाओं में खेल के जरिए जोड़ने के लिए प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी ने सभी 280 मंडलों का एक क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजन की रूपरेखा तैयार की है

सभी 280 मंडल स्तरीय टीमें लेंगी हिस्सा : तिवारी
X

नई दिल्ली। भाजपा को युवाओं में खेल के जरिए जोड़ने के लिए प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी ने सभी 280 मंडलों का एक क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजन की रूपरेखा तैयार की है। आयोजन में 28 नवम्बर से 25 दिसम्बर के बीच खेले जाने वाले इस यमुना चैलेंज क्रिकेट ट्राफ्री-2017 का उद्घाटन मैच 28 नवम्बर को पूर्वी दिल्ली खेल परिसर ताहिरपुर मे होगा और फाईनल मैच 25 दिसम्बर को फिरोजशाह कोटला मैदान में खेला जाएगा।

बता दें कि भाजपा इससे पहले भी खेल दिल्ली प्रतियोगिता का आयोजन कर चुकी है। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी ने यह जानकारी देते हुए कहा कि भाजपा राजनीतिक दल मात्र नहीं, समाज उत्थान का माध्यम है। सामाजिक अभियान के साथ-साथ खेलकूद से युवाओं के चरित्र निर्माण की पथ पर विस्तार दिया जा रहा है। इसे देखते हुए ही इस क्रिकेट ट्राफी टूर्नामेंट के आयोजन की तैयारी की है। इसमें 280 के लगभग मंडल स्तरीय टीमें भाग ले रही हैं। टूर्नामेन्ट की एक प्रदेश स्तरीय कमेटी बनाई गई है और संसदीय क्षेत्र स्तर पर सभी सांसद व्यवस्था प्रमुख होंगे एवं जिला अध्यक्ष उनका सहयोग करेंगे। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी ने बताया कि टूर्नामेन्ट में विजेती टीम को पांच लाख रुपये मिलेंगे।

द्वितीय स्थान पाने वाली टीम को तीन लाख रुपये, तृतीय एवं चतुर्थ स्थान पाने वाली टीमों को 60-60 हजार रुपये और पांचवें से आठवें स्थान पर आने वाली टीमों को 50-50 हजार रुपये मिलेंगे। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का लक्ष्य है कि देश के युवा वर्ग को भाजपा एवं राष्ट्र निर्माण के कार्यों से जोड़ना है और यह टूर्नामेन्ट उसी दिशा में एक कदम है। टूर्नामेन्ट में भाग लेने वाली टीम कम से कम एक दिन स्वच्छता कार्य को भी देगी।

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी ने बताया कि आयोजन में डॉ. अमित भल्ला, विष्णु मित्तल, नीलकांत बक्शी, अशोक गोयल और सोशल मीडिया पर प्रचार का कार्य अभिषेक कुलश्रेष्ठ देखेंगे। सांसद प्रवेश वर्मा ने कहा कि खेल भावना जीवन के हर क्षेत्र में व्यक्ति को तरक्की करने में सहयोग देती है। सांसद मीनाक्षी लेखी ने टूर्नामेन्ट को पार्टी संगठन की एकजुटता से जोड़ते हुए कहा कि खेलों में टीम भावना की तरह संगठन में भी टीम भावना बढ़ेगी। सांसद डॉ. उदित राज ने खेलों से एकजुटता की भावना पर बल दिया। आज शुभारंभ कार्यक्रम में गायक मोहित चौहान भी मौजूद थे।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it