मार्च तक शहर के सभी स्ट्रीट लाइट एलईडी से होगी रोशन
ग्रेटर नोएडा में सभी स्ट्रीट लाइट मार्च 2020 तक एलईडी में परिवर्तित हो जाएगी। इसमें ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण को एक भी पैसा खर्च नहीं होगी

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा में सभी स्ट्रीट लाइट मार्च 2020 तक एलईडी में परिवर्तित हो जाएगी। इसमें ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण को एक भी पैसा खर्च नहीं होगी। एलईडी लाइट लगाने से बिजली की जो बचत होगी उसी पैसे से एजेंसी एलईडी लाइट लगाएगा। एलईडी लाइट लगाने से बिजली की खपत 13.28 मेगा यूनिट हो जाएगी। अभी तक स्ट्रीट लाइट लाइट पर 33.55 मेगा यूनिट बिजली की खपत हो रही है। एलईडी लाइट लगाने को लेकर केंद्र सरकार के उर्जा मंत्रालय के अधीन काम करने वाली एनर्जी एफयेंसी सर्विस लिमिटेड ने मंगलवार ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण कार्यालय में अधिकारियों के सामने प्रस्तुतिकरण दिया।
प्रदेश सरकार द्वारा बिजली की खपत कम को कम करने तथा पर्यावरण अनुकूल विद्युत उपकरणों का प्रयोग किए जाने को प्रोत्साहित किया जा रहा है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा भी अपनी सभी संचालित योजनाओं की पथ प्रकाश व्यवस्था में एलईडी फिक्चर्स लगाए जाने हैं। अभी तक शहर में सोडियम बल्ब से स्ट्रीट लाइट जल रही है। इसे अब एलईडी में परिवतित किया जा रहा है। ईईएसएल की तरफ से प्रस्तुति दी गई कि स्ट्रीट लाइट एलईडी में परिवर्तित करने में जो भी खर्च होगा उसे ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा कोई भुगतान नहीं लिया जाएगा।
बिजली खपत कम होने पर होने धनराशि के आंशिक प्रतिशत का ही भुगतान प्राधिकरण द्वारा किया जाएगा। प्राधिकरण के सीईओ नरेंद्र भूषण ने बताया कि एलईडी लाइट में परिवर्तित करने को लेकर ईईएसएल के साथ जुलाई के अंतिम सप्ताह में एमओयू पर हस्ताक्षर किया जाएगा। परियोजना में ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में कुल 54018 लाईटों को एलईडी लाइटों में परिवर्तित किया जाएगा। प्रथम चरण में 27000 लाइटों को दिसम्बर 2019 तक एलईडी में परिवर्तित किया जाएगा।
शेेष लाइटों को एलईडी में मार्च 2020 तक एलईडी में परिवर्तित किया जाएगा। इस दौरान सीईओ नरेंद्र भूषण के साथ एसीईओ दीपचंद समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे।


