जीएसटी और नोटबंदी से समाज का हर वर्ग प्रभावित: दुष्यंत चौटाला
इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) संसदीय दल के नेता दुष्यंत चौटाला ने कहा है कि वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी ) और नोटबंदी से समाज का हर वर्ग प्रभावित हुआ है

हिसार। इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) संसदीय दल के नेता दुष्यंत चौटाला ने कहा है कि वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी ) और नोटबंदी से समाज का हर वर्ग प्रभावित हुआ है ।
उन्होंने आज यहां रैली को संबोधित करते हुये कहा कि जीएसटी और नोटबंदी की मार से कोई वर्ग नहीं है जो बर्बाद होने से बचा हो। इतने दिन बीत जाने के बाद भी आमजन , व्यापारी छोटे दुकानदार इससे हुए नुकसान से उभर नहीं पाए हैं।
चौटाला ने कहा कि भाजपा के चार वर्ष के शासनकाल में किसानों की आय तो दुगुनी नहीं हुई लेकिन उनका खर्चा जरूर दोगुना हो गया है। किसानों को मंहगा डीजल खरीदना पड़ रहा है तथा खाद पर पांच प्रतिशत और कीटनाशक दवाइयों पर 18 प्रतिशत जीएसटी देना पड़ रहा है।
इनेलो सांसद ने कहा कि किसानों को उनकी फसलों का न्यूनतम मूल्य भी नहीं मिल रहा है, मजबूरन किसानों को औने पौने दामों में अपनी फसल बेचनी पड़ती है।
सतलुज यमुना संपर्क नहर (एसवाईएल) का पानी हरियाणा में लाने का वादा कर सत्ता में आने वाली मोदी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बावजूद इस दिशा में एक कदम भी नहीं उठाया और हरियाणा की हजारों एकड़ भूमि बंजर पड़ी है।
सांसद ने कहा कि नोटबन्दी के समय प्रधानमंत्री ने जनता को आश्वासन दिया था कि इससे भ्रष्टाचार व आतंकवाद पर रोक लगेगी लेकिन न तो भ्रष्टाचार रुका और न ही आतंकवाद। उल्टे जो पैसा बैंको में जमा हुआ वह भी देश के बड़े कारोबारी लेकर फरार हो गए। बिना सत्ता संरक्षण के ऐसा होना नामुमकिन है।
सांसद चौटाला ने कहा कि जीएसटी से छोटा व्यापारी व दुकानदार परेशान हैं ।वे इसके कारण इतना कागजी कार्यवाही में उलझ कर रह गए हैं कि उन्हें अपना व्यापार करना भी मुश्किल हो गया है। जीएसटी के रिफंड के लिए व्यापरियों को विभागीय अधिकारी व कर्मचारी बेवजह चक्कर कटवा रहे हैं।


