डेयरडेविल्स से जुड़ेंगे हरफनमौला खिलाड़ी सैमुएल्स
वेस्टइंडीज के दिग्गज हरफनमौला खिलाड़ी मार्लन सैमुएल्स शनिवार को दिल्ली डेयरडेविल्स टीम के साथ जुड़ेंगे

नई दिल्ली| वेस्टइंडीज के दिग्गज हरफनमौला खिलाड़ी मार्लन सैमुएल्स शनिवार को दिल्ली डेयरडेविल्स टीम के साथ जुड़ेंगे। सैमुएल्स को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण के बाकी बचे मैचों के लिए चोटिल दक्षिण अफ्रीकी सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक के स्थान पर दिल्ली टीम में शामिल किया गया है।
दिल्ली के कप्तान जहीर खान ने शुक्रवार को कोलकाता नाइट राइर्ड्स के साथ यहां होने वाले मैच से पहले सैमुएल्स को लेकर यह घोषणा की।
उल्लेखनीय है कि क्विंटन आईपीएल की शुरुआत से पहले ही चोटिल होने के कारण बाहर हो गए थे। डी कॉक को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में चोट लगी थी।
अपने करियर में अब तक वेस्टइंडीज के लिए 71 टेस्ट, 187 एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय और 55 टी-20 खेल चुके सैमुएल्स आईपीएल के पिछले संस्करणों में भी खेले हैं। दिल्ली की टीम आठ टीमों की अंक तालिका में सातवें स्थान पर है। उसे अब तक खेले गए छह मैचों में से सिर्फ दो में जीत मिली है।


