Top
Begin typing your search above and press return to search.

सुपरस्टार रजनीकांत पर टिकी हैं सभी राजनीतिक दलों की निगाहें

सुपरस्टार रजनीकांत के राजनीति में आने के बहुप्रतीक्षित फैसले से पीछे हट जाने के साथ ही अधिकतर राष्ट्रीय और क्षेत्रीय पार्टियां अब आगामी विधानसभा चुनाव के दौरान समर्थन के लिए आशा भरी निगाहों से उनकी ओर देख रही हैं।

सुपरस्टार रजनीकांत पर टिकी हैं सभी राजनीतिक दलों की निगाहें
X

चेन्नई। सुपरस्टार रजनीकांत के राजनीति में आने के बहुप्रतीक्षित फैसले से पीछे हट जाने के साथ ही अधिकतर राष्ट्रीय और क्षेत्रीय पार्टियां अब आगामी विधानसभा चुनाव के दौरान समर्थन के लिए आशा भरी निगाहों से उनकी ओर देख रही हैं। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अलावा, रजनीकांत के लंबे समय से अच्छे दोस्त रहे अभिनेता कमल हासन ने कहा कि चुनाव के दौरान वह उनसे (रजनीकांत) से समर्थन मांगेंगे।

भाजपा के तमिलनाडु के राष्ट्रीय सचिव प्रभावी सी. टी. रवि ने कहा कि उनकी पार्टी विधानसभा चुनावों के लिए रजनीकांत का समर्थन ले सकती है। उन्होंने कहा कि हर कोई जानता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और रजनीकांत कितने करीबी हैं।
उन्होंने कहा, “अपनी पार्टी लांच नहीं करने का फैसला रजनीकांत जी का व्यक्तिगत निर्णय है लेकिन मुझे पूरी उम्मीद है कि देश और तमिलनाडु के हित में वह राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन को समर्थन देंगे।”

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम ने भी भविष्य में रजनीकांत के साथ मिलकर काम करने की इच्छा जतायी है। उन्होंने कहा, “मैं 2021 और फिर 2024 में भी उनके साथ काम करने की संभावना देखता हूं। मेरी उनके साथ राजनीतिक सद्भाव में काम करने की इच्छा है। ईश्वर करें कि वह एक सदी तक स्वस्थ रहें।”

गौरतलब है कि चिदंबरम के पुत्र कार्ति चिदंबरम सहित कई कांग्रेस नेताओं ने रजनीकांत की ओर से राजनीतिक दल लॉन्च करने की घोषणा के बाद उन पर भाजपा की बी टीम होने का आरोप लगाया था। रजनीकांत ने जनवरी 2021 में औपचारिक रूप से अपनी राजनीतिक पार्टी लॉन्च करने का इरादा जताया था हालांकि बाद में उन्होंने स्वास्थ्य कारणों से अपना निर्णय बदल लिया।

सत्तारूढ़ अन्ना द्रमुक ने भी उम्मीद जतायी कि अभिनेता आगामी विधानसभा चुनावों में उसका समर्थन करेंगे। अन्ना द्रमुक के वरिष्ठ नेता एवं मत्स्य मंत्री डी. जयकुमार ने कहा, “

रजनी हालांकि राजनीति में प्रवेश नहीं कर रहे हैं, मेरा मानना है कि उनका समर्थन अन्ना द्रमुक के लिए रहेगा। मक्कल नीधि मैयम के संस्थापक कमल हासन ने भी कहा कि वह विधानसभा चुनाव में अपने ‘करीबी दोस्त’ (रजनीकांत) का समर्थन लेंगे। उन्होंने कहा, “ सभी वर्गों से समर्थन मांगना स्वाभाविक है। ऐसे में मैं अपने करीबी दोस्त को कैसे छोड़ सकता हूं।” एक अन्य अभिनेता एवं राजनीतिज्ञ और नाम तमिलर काची के मुख्य समन्वयक
(

एनटीके) सीमैन ने रजनीकांत के खिलाफ अपनी राजनीतिक बयानबाजी को कम कर दिया है। अब तक अभिनेता के कटु आलोचक रहे सीमैन ने कहा, “एक अभिनेता के तौर पर मैं रजनीकांत का बहुत बड़ा प्रशंसक हूं लेकिन जब राजनीति की बात आती है, तो मैंने उनके खिलाफ कुछ कठोर बयानों और शब्दों का इस्तेमाल किया होगा।”
उन्होंने कहा, “अगर रजनीकांत , उनके परिवार के सदस्यों या उनके प्रशंसकों को लगता है कि मेरे बयानों से उन्हें चोट पहुंची है तो मुझे इसके लिए खेद है।”

गौरतलब है कि अभिनेता ने पहले घोषणा की थी कि नववर्ष की पूर्व संध्या पर अपनी पार्टी का शुभारंभ करेंगे तथा सभी 234 विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े करेंगे।

राजनीतिक हलकों में यह व्यापक रूप से माना जाने लगा था कि रजनीकांत आगामी विधानसभा चुनावों पर प्रभाव डाल सकते हैं। इससे पहले उन्होंने 1996 में द्रमुक-तमिल मनीला कांग्रेस गठबंधन का समर्थन किया था और कहा था कि अगर सुश्री जयललिता को वोट दिया गया तो भगवान भी तमिलनाडु को नहीं बचा सकते, जिसके परिणामस्वरूप अन्ना द्रमुक की हार हुई।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it