सभी लोगों को मनरेगा के अंर्तगत रोजगार उपलब्ध करवाया गया: राजेंद्र राठौड़
राजस्थान के ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री राजेंद्र राठौड़ ने मनरेगा में राजनैतिक आधार पर लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने के आरोपों को निराधार बताते हुये कहा कि चितलवाना पंचायत समिति में जितने लोगों

जयपुर। राजस्थान के ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री राजेंद्र राठौड़ ने मनरेगा में राजनैतिक आधार पर लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने के आरोपों को निराधार बताते हुये कहा कि चितलवाना पंचायत समिति में जितने लोगों ने रोजगार मांगा, उन सभी लोगों को मनरेगा के अंर्तगत रोजगार उपलब्ध करवाया गया।
राठौड़ ने आज विधानसभा में प्रश्नकाल में कांग्रेस विधायक सुखराम विश्नोई के सवाल का जवाब देते हुये कहा कि चितलवाना पंचायत समिति में मनरेगा के अंर्तगत पूर्व में स्वीकृत 5093 कार्य वर्तमान में प्रगतिरत हैं। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार का प्रयास रहेगा कि सभी अपूर्ण कार्य शीघ्र पूर्ण हों।
उन्होंने कहा कि चितलवाना पंचायत समिति में 2017-18 में रोजगार मांगने वाले परिवारों की संख्या 13 हजार 24 थीं। इनमें से 12 हजार 986 परिवारों को रोजगार उपलब्ध करवाया गया। उन्होंने कहा कि जब-जब इस पंचायत समिति में लोगों ने रोजगार मांगा है, तब-तब लोगों को रोजगार उपलब्ध करवाया गया है। उन्होंने बताया कि रानीवाड़ा पंचायत समिति में वर्ष 2017-18 में 16.27 करोड़ के 139 काम स्वीकृत किए गए हैं।
जालोर जिले में मनरेगा में अलग-अलग समय पर 24 हजार 668 कार्य स्वीकृत किए हैं। उन्होंने विधायक सुखराम विश्नोई के मूल प्रश्न के उत्तर में बताया कि वित्तीय वर्ष 2017-18 में पंचायत समिति चितलवाना में महात्मा गांधी नरेगा योजनार्न्तगत 1376.21 लाख रुपए के 163 कार्य स्वीकृत किए गए हैं।


