एनआरसी पर उठे विवाद के समाधान के लिए सर्वदलीय संसदीय समिति गठित हो: शरद यादव
लोकतांत्रिक जनता दल के नेता शरद यादव ने असम में राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) पर उठे विवाद के समाधान के लिए सर्वदलीय संसदीय समिति गठित करने की मांग की है

नयी दिल्ली। लोकतांत्रिक जनता दल के नेता शरद यादव ने असम में राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) पर उठे विवाद के समाधान के लिए सर्वदलीय संसदीय समिति गठित करने की मांग की है।
शरद यादव ने आज यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि असम में नागरिकता के मुद्दे का समाधान मानवीय दृष्टिकोण से किये जाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि आम चुनाव के निकट आने के कारण सरकार ने नागरिकता की समस्या को उठाया है ताकि हिन्दू और मुस्लिम कार्ड खेलकर वोट की राजनीति की जा सके ।
उन्होंने कहा कि असम में 40 लाख लोगों की नागरिकता पर प्रश्न चिह्न लगाया गया है जो बड़ा मुद्दा है। उन्होंने कहा कि उच्चतम न्यायालय के फैसले की बार-बार चर्चा की जा रही है लेकिन उसने ऐसा नहीं कहा था कि पति की नागरिकता हो और पत्नी की नहीं हो। उन्होंने कहा कि देश में साझा संस्कृति रही है और इसे मजबूत करने की जरूरत है।


