जम्मू कश्मीर पर पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुई सर्वदलीय बैठक
जम्मू-कश्मीर के विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बेहद महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हो गई है
नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बेहद महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हो गई है। अगस्त 2019 में अनुच्छेद 370 हटने के बाद पहली बार हो रही इस बैठक के माध्यम से घाटी में राजनीतिक प्रकिया को मजबूत करने की मंशा है। परिसीमन पर भी चर्चा की संभावना जताई जा रही है।
PM @narendramodi is Chairing an All-Party meeting with various political leaders from Jammu and Kashmir. pic.twitter.com/nIUaV6qwF0
— PMO India (@PMOIndia) June 24, 2021
प्रधानमंत्री आवास पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में जम्मू-कश्मीर के विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ गृहमंत्री अमित शाह, केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह और उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने भाग लिया।
घाटी के नेताओं की बात करें तो कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद, पीडीपी मुखिया महबूबा मु़फ्ती, नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता फारूक अब्दुल्ला, जम्मू -कश्मीर की बीजेपी इकाई के अध्यक्ष रवींदर रैना, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष कविंद्र गुप्ता ने भाग लिया। इस बैठक में परिसीमन, घाटी में राजनीतिक प्रक्रिया को मजबूत करने जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई ऐसी संभावना जताई जा रही है।


