कांग्रेस समेत सभी विपक्षी दल राष्ट्र विरोधी : विज
हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने आज यहां जारी एक वक्तव्य में कहा कि कांग्रेस और इसके नेता सोनिया गाँधी, राहुल गाँधी, प्रियंका गाँधी और विपक्षी दल जो नागरिकता संशोधन कानून(सीएए) विरोध कर रहे हैं

चंडीगढ़। हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने पाकिस्तान में ननकाना साहिब गुरूद्वारे पर हुए हमले के मद्देनजर देश में नागरिकता संशोधन कानून(सीएए) का विरोध कर रहे कांग्रेस समेत सभी विपक्षी दलों से पड़ोसी देश में अल्पसंख्यकों और उनके धार्मिक स्थलों पर हो रहे अत्याचारों को लेकर उनका दृष्टकोण स्पष्ट करने की मांग की है।
श्री विज ने आज यहां जारी एक वक्तव्य में कहा कि कांग्रेस और इसके नेता सोनिया गाँधी, राहुल गाँधी, प्रियंका गाँधी और विपक्षी दल जो नागरिकता संशोधन कानून(सीएए) विरोध कर रहे हैं उन्हें वह वीडियो देखना चाहिए कि किस प्रकार से अल्पसंख्यकों और उनके धार्मिक स्थानों पर पाकिस्तान में लगातार प्रहार हो रहा हैं और उन्हें नुकसान पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिन लोगों का पाकिस्तान में जीना मुहाल किया जा रहा है अगर वे किसी तरह से वहां से जान बचाकर हिंदुस्तान जाते हैं और यहां की सरकार उन्हें नागरिकता देना चाहती है लेकिन ये लोग इसका विरोध कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जो लोग सड़कों पर निकल कर विरोध कर रहे हैं उन्हें यह देखना चाहिये उनके अपने लोगों के साथ पाकिस्तान में क्या हो रहा है।
श्री विज ने कांग्रेस समेत सभी विपक्षी दलों को हिंदू, सिख, जैन, बौद्ध और पारसी विरोधी करार देने के साथ राष्ट्र विरोधी भी बताया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में सिखों के खिलाफ होने वाले अत्याचार को लेकर उन्हें सुरक्षा मुहैया कराने के लिये केंद्र सरकार पाकिस्तान से बातचीत कर रही है और हम उन्हें वहां पर सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस समेत अन्य विपक्ष दल देश में पाकिस्तान की भूमिका अदा कर रहे हैं। वीर सावरकर और नाथू राम गोडसे के बारे में कांग्रेस की एक पुस्तिका में किये गये दुष्प्रचार को लेकर उन्होंने कहा कि कांग्रेस का यह षड्यंत्र है। इस पार्टी ने देश में किसी स्वतंत्रता सेनानी का सम्मान नहीं किया।


