राज्य को स्वच्छता में नंबर एक बनाने के लिए सभी का सहयोग जरूरी: कमलनाथ
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट कर प्रदेश की जनता से अपील करते हुए कहा कि आज से शुरू

भोपाल । मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट कर प्रदेश की जनता से अपील करते हुए कहा कि आज से शुरू हो रहे स्वच्छ सर्वेक्षण में ज्यादा से ज्यादा भागीदारी कर प्रदेश को स्वच्छता में नंबर एक बनाने के लिए सभी का सहयोग जरूरी है।
अपने एक ट्वीट में कमलनाथ ने लिखा “प्रदेश की जनता से अपील। स्वच्छ सर्वेक्षण आज से शुरू हो रहा है। स्वच्छता सर्वेक्षण में प्रदेश को बनाये देश का नं 1 स्वच्छ राज्य और प्रदेश के ज़्यादा से ज़्यादा शहर टॉप स्वच्छ शहरों में बनाये स्थान।”
प्रदेश की जनता से अपील।स्वच्छ सर्वेक्षण आज से शुरू हो रहा है।
— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) January 4, 2019
स्वच्छता सर्वेक्षण में प्रदेश को बनाये देश का नं 1 स्वच्छ राज्य और प्रदेश के ज़्यादा से ज़्यादा शहर टॉप स्वच्छ शहरों में बनाये स्थान...
1/2
कमलनाथ ने अपने ट्वीटर हैंड़ल में लिखा है कि “पिछली बार भी आपकी जागरूकता, सहभागिता व जज़्बे से हम हुए सफल..अभी भी इस सफलता को रखे क़ायम...जनप्रतिनिधि भी दे इसमें योगदान..।”
पिछली बार भी आपकी जागरूकता, सहभागिता व जज़्बे से हम हुए सफल..
— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) January 4, 2019
अभी भी इस सफलता को रखे क़ायम...
जनप्रतिनिधि भी दे इसमें योगदान..
2/2


