एक्वा लाइन के सभी मेट्रो स्टेशन सौर ऊर्जा से होंगे रोशन
एनएमआरसी को बिजली के लिए अतिरिक्त पैसे का भुगतान नहीं करना होगा

नोएडा। नोएडा-ग्रेटर नोएडा की एक्वा लाइन मेट्रो के सभी स्टेशन सौर ऊर्जा से रोशन होंगे। इसके लिए एनएमआरसी की ओर से कंपनी का चयन कर लिया गया है और उनके साथ समझौते पर भी करार कर लिया गया है।
ये कंपनी इन स्टेशनों पर सोलर पैनल लगाकर वहां से 10 मेगावाट बिजली का उत्पादन करेगी। इस बिजली का इस्तेमाल मेट्रो स्टेशन व पार्किंग क्षेत्र को रोशन करने के लिए किया जाएगा। ये बिजली एनएमआरसी को 3.25 रुपए प्रति यूनिट की दर से मिलेगी, जो काफी सस्ती है।
एनएमआरसी के सह निदेशक पीडी उपाध्याय ने बताया कि मेट्रो स्टेशन की छतों, पार्किंग क्षेत्र व डिपो की बाउंड्रीवाल पर सोलर पैनल लगाने के लिए मैसर्स सुखबीर एग्रो एनर्जी लिमिटेड फर्म के साथ समझौता कर लिया गया है, अब इस कंपनी की ओर से ही सभी 21 मेट्रो स्टेशनों पर सोलर पैनल लगाए जाएंगे।
एनएमआरसी की ओर से महाप्रबंधक(तकनीकी)मनोज बाजपेयी, कंपनी सचिव निशा बधावन, अपर महाप्रबंधक वीके मान ने इस करार पर हस्ताक्षर किए। दूसरे पक्ष की ओर से डिप्टी जनरल मैनेजर सुमित सूद ने हस्ताक्षर किए।
उन्होंने बताया कि मेट्रो स्टेशनों पर सोलर पैनल लगाए जाने के लिए बाकायदा निविदा निकाली गई थी, उसी के माध्यम से इस कंपनी का चयन किया गया। कंपनी यहां सभी मेट्रो स्टेशनों पर पैनल लगाकर 10 मेगावाट बिजली का उत्पादन करेगी, वो इस बिजली से मेट्रो के स्टेशनों और पार्किंग स्थानों को रोशन करेंगे।


