मेक्सिको भूकंप में सभी भारतीय सुरक्षित: सुषमा स्वराज
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा है कि मेक्सिको में आए जबर्दस्त भूकंप में सभी भारतीय सुरक्षित हैं
नयी दिल्ली। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा है कि मेक्सिको में आए जबर्दस्त भूकंप में सभी भारतीय सुरक्षित हैं। मेक्सिको में मंगलवार को आए 7.1 तीव्रता वाले भूकंप में कम से कम 225 लोगों की मौत हो चुकी है।
इनमें 21 स्कूली बच्चे भी शामिल हैं। श्रीमती स्वराज ने बुधवार रात ट्वीट कर कहा, “मैंने मेक्सिको में अपने राजदूत से बातचीत की है। सभी भारतीय सुरक्षित हैं।” विदेश मंत्री ने मेक्सिको में आए इस भयानक कहर पर शेाक व्यक्त करते हुए कहा,“ भारत संकट की इस घड़ी में मेक्सिको के साथ है।
भूकंप में मारे गए लागोें के परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं है।” गौरतलब है कि मेक्सिको में कल देर रात 7.1 तीव्रता वाले शक्तिशाली भूकंप में 138 लोगों की मौत हो गयी और दर्जनों इमारतें ढह गयीं।
भूूकंप ने मेक्सिको सिटी, मोरलियोस और पुएब्ला प्रांतों में भारी तबाही मचाई है। मेक्सिको सिटी के मेयर ने कहा कि भूकंप में 44 मकान बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गये हैं और कई अन्य पूरी तरह जमींदोज हो गए हैं।


