अखिल भारतीय कवि सम्मेलन 20 को
बलौदाबाजार जिला निर्माण के 6वीं वर्षगांठ पर प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी जिला विकास मंच के तत्वाधान में नगर में सांस्कृतिक चेतना एवं मनोरंजन हेतु अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन

बलौदाबाजार। बलौदाबाजार जिला निर्माण के 6वीं वर्षगांठ पर प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी जिला विकास मंच के तत्वाधान में नगर में सांस्कृतिक चेतना एवं मनोरंजन हेतु अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन 20 जनवरी 2018 को रात्रि 8 बजे गार्डन चौक में किया गया है। कवि सम्मेलन आयोजन समिति के संयोजक वरिष्ठ अधिवक्ता भूपेन्द्र ठाकुर एवं आयोजन समिति के अध्यक्ष पत्रकार रामाधार पटेल ने जानकारी देते हुए बताया है कि कवि सम्मेलन में हास्य व्यंग्य के प्रसिद्ध हस्ताक्षर कमलेश शर्मा इटाना, सुरेश बंवडरा इंदौर, गिरीश विद्रोही श्री नगर राजस्थान ओज वीर रस की स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है। कवि सम्मेलन में छ.ग. के गीतकार नरेन्द्र धड़कन तथा छत्तीसगढ़ी माटी के रचनाकार काशी कुंदनपूरी भी अपनी रचनाओं से छटा बिखेरेंगे। कवियत्री द्वय सरिता सरोज बालाघाट एवं मंजूषा मन जबलपूर म.प्र. अपने गीत एवं गजल से कवि सम्मेलन में श्रोताओं को आनंद विभोर करने के लिए उपस्थित रहेगी। कवि सम्मेलन आयोजन समिति द्वारा कार्यक्रम की सफलता हेतु प्रचार-प्रसार किया जा रहा है तथा अनेक समितियों का गठन किया गया है। जिनके द्वारा कवि सम्मेलन की तैयारी जोर सोर से की जा रही है।


