काबुल में भारतीय दूतावास के सभी कर्मचारी सुरक्षित: सुषमा
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा है कि अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में हुये जबरदस्त बम विस्फोट में भारतीय दूतावास के किसी भी कर्मचारी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है
नयी दिल्ली। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा है कि अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में हुये जबरदस्त बम विस्फोट में भारतीय दूतावास के किसी भी कर्मचारी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है।
काबुल में विदेशी दूतावासों वाले इलाके में आज हुये कार बम विस्फोट के कुछ ही देर बाद श स्वराज ने ट्वीट किया,“ भगवान का शुक्र है कि काबुल में हुये जबर्दस्त विस्फोट में भारतीय दूतावास के सभी कर्मचारी सुरक्षित है।” जर्मन दूतावास के निकट हुए इस विस्फोट में कई लोग हताहत हुए है।
By God's grace, Indian Embassy staff are safe in the massive #Kabul blast.
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) May 31, 2017
अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में बुधवार सुबह जोरदार धमाका हुआ। शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक, यह विस्फोट वजीर मोहम्मद अकबर खान क्षेत्र में हुआ।यह अत्यधिक सुरक्षित क्षेत्र है जहां विभिन्न दूतावास हैं।
काबुल में भारतीय दूतावास के पास धमाका, 60 घायल
यह विस्फोट भारतीय दूतावास के पास हुआ है।सूत्रों ने आईएएनएस को बताया कि इस घटना में किसी भारतीय नागरिक के हताहत होने की खबर नहीं है, दूतावास की इमारत की खिड़कियां जरूर टूट गई हैं।बीबीसी के मुताबिक, सोशल मीडिया पर जारी तस्वीरों में काबुल में काले धुएं का एक बड़ा गुब्बार देखा जा सकता है।
वॉल स्ट्रीट जर्नल के लिए अफगानिस्तान से संबंधित घटनाओं की रिपोर्टिग करने वाली जेसिका डोनाटी ने ट्वीट कर कहा, "भारी विस्फोट, हमारे ब्यूरो की सभी खिड़कियां और शीशे के ग्लास टूट गए हैं।"


