अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव 11 दिसम्बर को
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय(एएमयू) छात्र संघ के मुख्य चुनाव अधिकारी मुजीबुल्लाह जुबैरी ने कहा कि यह चुनाव 11 दिसम्बर को होगा

अलीगढ़। अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय(एएमयू) छात्र संघ के मुख्य चुनाव अधिकारी मुजीबुल्लाह जुबैरी ने कहा कि यह चुनाव 11 दिसम्बर को होगा।
श्री मुजीबउल्लाह जुबैरी ने आज यहां बताया कि संशोधित कार्यक्रम के अनुसार मतदाता सूची संबंधित डीन्स द्वारा दो दिसम्बर को जारी कर दी जाएगी और उसी दिन दो बजे कार्य आरंभ हो जाएगा और शाम चार बजे अंतिम मतदाता सूची अधिसूचना जारी कर दी जाएगी।
उन्होंने बताया कि नामांकन प्रक्रिया चार दिसम्बर को होगी और उसी दिन छह बजे से नामांकन पत्रों की जाॅच का कार्य आरंभ हो जाएगा।
उन्होंने बताया कि पांच दिसम्बर को प्रातः 10 बजे से दोपहर एक बजे तक उम्मीदवार अपना नामांकन वापस ले सकेंगे और शाम चार बजे वैद्य पाये गए उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी जाएगी।
श्री जुबैरी ने बताया कि छह दिसम्बर को प्रातः 10 बजे वैद्य पाये गये उम्मीदवारों को सीरियल नम्बर आवंटित कर उम्मीदवारों की अंतिम सूची जारी कर दी जाएगी।
उन्होंने बताया कि छात्रसंघ पदाधिकारियेां का चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों का अंतिम भाषण छात्रसंघ प्राचीर से नौ दिसम्बर को दोपहर दो बजे से होगा। मतदान 11 दिसम्बर को प्रातः नौ बजे से शाम पांच बजे तक सम्बन्धित संकायों में होगा तथा उसी दिन शाम सात बजे से मतगणना का कार्य आरंम्भ हो जाएगा जिसके बाद परिणामों की घोषणा कर दी जाएगी।
उन्होंने बताया कि प्रदेश में निकाय चुनावों के चलते राज्य चुनाव आयोग के निर्देश पर संशोधित चुनाव कार्यक्रम जारी किया गया है।


