सड़क- 2 के ट्रेलर पर डिस्लाइक की बहार
संजय दत्त, आलिया भट्ट, और आदित्य राय कपूर स्टारर फिल्म सड़क- 2 इन दिनों सुर्खियों में हैं... इसकी वजह है नेपोटिज्म को लेकर बॉलीवुड में छिड़ी बहस... 12 अगस्त को सड़क -2 का ट्रेलर यू ट्यूब पर रिलीज किया गया लेकिन ट्रेलर के रिलीज होते ही फिल्म को लेकर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा..

क्या सुशांत केस और सड़क -2 का कोई कनेक्शन हैं? क्या महेश भट्ट द्वारा निर्देशित सड़क- 2 से सुशांत का कोई लिकं जुड़ा है ?ऐसे कई सवाल इसलिए उठ रहें हैं क्योंकि 'सड़क 2' के ट्रेलर पर सुशांत से जुड़ी लोगों की भावनाएं भारी पड़ती नजर आ रही हैं. दरससल, 12 अगस्त को रिलीज होने के साथ की 'सड़क 2' का ट्रेलर यू ट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है लेकिन नेपोटिज्म डिबेट के चलते आलिया भट्ट की फिल्म सड़क 2 को जनता के गुस्से का सामना करना पड़ रहा है. बुधवार को आलिया की फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर काफी आक्रोश नजर आया. यूजर्स ने ना सिर्फ फिल्म के ट्रेलर और एक्टर्स को ट्रोल किया बल्कि यूट्यूब पर सड़क 2 के ट्रेलर को 6.6 मिलियन से ज्यादा बार डिस्लाइक भी किया जा चुका है.... जो कि अपने आप में एक रिकॉर्ड है. जबकि इस ट्रेलर को देखकर इसे पसंद या लाइक करनेवालों की संख्या डिस्लाइक के आकड़े से बहुत कम हैं.. सड़क-2 के ट्रेलर को मिले इतने डिस्लाइक के बाद फिलहाल ये ट्रेलर 94% मतों के साथ दुनियाभर में सबसे ज्यादा नापसंद किये जानेवाले टॉप 50 वीडियोज़ में 11वें नंबर पर पहुंच गया है.,... मतलब है साफ है कि बड़े पैमाने पर लोग 'सड़क 2' के ट्रेलर को देख जरूर रहे हैं, लेकिन बॉलीवुड में नेपोटिज्म और नेपोटिज्म के केंद्र में खड़े कलाकारों के साथ बनाई गयी इस फिल्म के प्रति लोग अपना गुस्सा भी जाहिर करने में कोई कोताही नहीं बरत रहे हैं...


