एलेक्स अजार ने ली अमेरिका के नए स्वास्थ्य मंत्री की शपथ
एलेक्स अजार ने सोमवार को अमेरिका के स्वास्थ्य एवं मानव सेवा (एचएचएस) विभाग के नए मंत्री के रूप में शपथ ली

वाशिंगटन। एलेक्स अजार ने सोमवार को अमेरिका के स्वास्थ्य एवं मानव सेवा (एचएचएस) विभाग के नए मंत्री के रूप में शपथ ली।
व्हाइट हाउस में हुए शपथ ग्रहण समारोह के दौरान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि नए एचएचएस प्रमुख नशाखोरी की लत और इससे हुई मौतों से बचने में देश के प्रयासों का नेतृत्व करेंगे।
ट्रंप ने नवंबर में ट्वीट कर अजार की नियुक्ति का ऐलान किया था।
पिछले सप्ताह सीनेट में उनके पक्ष में 55 जबकि विपक्ष में 43 वोट पड़े थे। अजार ने टॉम प्राइस की जगह ली है। उन्होंने इस्तीफा दे दिया था।
एलेक्स अजार ने ट्वीट करके खुशी जाहिर की
Humbled and honored to be back at @HHSGov as the 24th Secretary. pic.twitter.com/jIZrwvYVzk
— Alex Azar (@SecAzar) January 29, 2018
I'm glad to be working alongside @DepSecHargan and the tens of thousands of dedicated public servants at @HHSGov.
— Alex Azar (@SecAzar) January 29, 2018
We’ll strive to continue @POTUS and his administration’s success and further our mission of improving the health & well-being of all Americans.
— Alex Azar (@SecAzar) January 29, 2018


